गुरुवार, 29 नवंबर 2018

मतदाता जागरूकता अभियान हुआ फ्लाप

सीधी। लोकतंत्र को मजबूती देने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान तो लागू किया गया था लेकिन जिले में वोट प्रतिशत को देखे तो यह अभियान फ्लाप होता दिखाई दे रहा है। जिले के सभी विधानसभा सीटों में मतदाताओं के प्रतिशत वोट कम होने के बावजूद भी मतदाता जागरूकता अभियान का वीणा उठाने वाले यह दावा कर रहे हैं कि उन्ही के बदौलत वोट प्रतिशत बढ़ा है।  जिस तारतम्य में जिला निवार्चन अधिकारी दिलीप कुमार एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी अवि प्रसाद एवं सहायक नोडल अधिकारी अवधेश सिंह महिला बाल विकास के द्वारा समय समय पर दिये गये दिशा निर्देश एवं उनके कुशल मार्गदर्शन में सीधी जिले में मतदान का प्रतिशत बढ.ाने हेतु चलाये गयें मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम को कलेक्टर दिलीप कुमार एवं अवि प्रसाद के कुशल निर्देशन में सामाजिक न्याय विभाग जिला पंचायत सीधी के कलाकार सुरेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा 11 सितम्बर से लेकर 25 नवम्बर तक दो माह  के बीच जिले के विभिन्न 98 स्थानों पर स्वीप मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का प्रभावी गीतों नारों स्लोगनों एवं संकल्पवाचन व प्रेरणास्पद समझाईस द्वारा जनमानस के बीच जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न कर लोकतात्रिंक प्रक्रिया एवं एक वोट का मूल्य महत्व शहरी एवं ग्रामीण वृद्व नर नारी युवक युवतियो अधिकारी कर्मचारी व्यापारी व दिव्यांग जनों छात्र-छात्राओं एवं दूरांचलों में निवासरत पिछड़े अशिक्षित व कम पढ.े लिखे एवं गरीब किसान मजदूरों के बीच भीड.-भाड. वाले हाट बाजारों में उपस्थित बहु संख्यक लोगेंा के बीच मतदाता जागरुकता का प्रेरणास्पद व प्रभावी कार्यक्रम निवार्चन आयोग के मन्सा के अनुसार विभिन्न रुपों से जागृत प्रेंरित कर उनके अधिकारों व नैतिक कर्तव्यों का बोध कराते हुए 28 तारीख कों अनिवार्य रुप से ंमतदान करने हेतु जिला कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी केे मंत्रों कों जन जन में फैला कर मतदान हेतु  जागृृत एवं प्रेरित किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...