धान भण्डारण के खुले कैम्प बन्द हो: भगत शुक्ला
रीवा। रीवा कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण त्रियुगी नारायण शुक्ला (भगत) ने कहा है कि जिले में खरीदी केन्द्र से खरीदी गई धान को ओपेन कैम्प के भण्डारण में रखने के सिस्टम को बन्द किया जाय, क्योंकि रीवा जिले के अन्दर पर्याप्त गोदाम खाली प?े हैं, जो मानक स्तर पर बनाये गये हैं, ओपेन कैम्प में भण्डारण से असमयिक बारिस व चोरी की संभावना रहती है, जिससे धान की गुणवत्ता खराब होती है, व भ्रष्टाचार पूरी तरह से होने की संभावना रहती है। उपरोक्त मांग करते हुये भगत शुक्ला ने कलेक्टर रीवा को आवेदन देकर यह भी मांग की कि 2017-18 में त्योंथर क्षेत्र की अमिलिया समिति में ओपेन कैम्प मे रखी धान का आज दिनांक तक कोई सुराग नही मिला है, तथा इसी प्रकार जिले के अन्दर कई खुले कैम्पों मे धान के भण्डारण संबंधी भ्रष्टाचार किये गये हैं। श्री शुक्ला द्वारा कलेक्टर रीवा से यह कहा गया है कि समस्त खुले कैम्पों को बन्द कर जो मानक स्तर पर बने खाली गोदाम हैं, उन्हे तत्काल भराया जाय, व भ्रष्टाचार को रोका जाय।
रीवा। रीवा कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण त्रियुगी नारायण शुक्ला (भगत) ने कहा है कि जिले में खरीदी केन्द्र से खरीदी गई धान को ओपेन कैम्प के भण्डारण में रखने के सिस्टम को बन्द किया जाय, क्योंकि रीवा जिले के अन्दर पर्याप्त गोदाम खाली प?े हैं, जो मानक स्तर पर बनाये गये हैं, ओपेन कैम्प में भण्डारण से असमयिक बारिस व चोरी की संभावना रहती है, जिससे धान की गुणवत्ता खराब होती है, व भ्रष्टाचार पूरी तरह से होने की संभावना रहती है। उपरोक्त मांग करते हुये भगत शुक्ला ने कलेक्टर रीवा को आवेदन देकर यह भी मांग की कि 2017-18 में त्योंथर क्षेत्र की अमिलिया समिति में ओपेन कैम्प मे रखी धान का आज दिनांक तक कोई सुराग नही मिला है, तथा इसी प्रकार जिले के अन्दर कई खुले कैम्पों मे धान के भण्डारण संबंधी भ्रष्टाचार किये गये हैं। श्री शुक्ला द्वारा कलेक्टर रीवा से यह कहा गया है कि समस्त खुले कैम्पों को बन्द कर जो मानक स्तर पर बने खाली गोदाम हैं, उन्हे तत्काल भराया जाय, व भ्रष्टाचार को रोका जाय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें