बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

पात्र हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से लाभान्वित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश जनसुनवाई में 369 आवेदन प्राप्त


सीधी। जनसुनवाई में कलेक्टर अभिषेक सिंह ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी आवेदनों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि वे सचिवों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हो गया है तथा उन्हे नियमित पेंशन प्राप्त हो रही हैं। जिन हितग्राहियों को पेंशन प्राप्त होना बंद हो गयी है उनके कारणों की जांच करें तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें जिससे कोई भी पात्र हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित नही रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने आज की जनसुनवाई में ग्राम भेलकी 820 की दोनो आंखों से दिव्यांग आरती कारपेंटर, ग्राम पोस्ट हड़बड़ो की 70 वर्षीय वृद्ध फुलउआ पनिका, ग्राम अंधियार खोह की कल्याणी मुन्नी सिंह, ग्राम लहिया पोस्ट डिहुली के दुर्घटना के कारण अक्षम मंगल प्रसाद भुजवा की आर्थिक स्थिति को देखते हुए संबंधित तहसीलदारों को आवेदकों के नाम बीपीएल सूची में दर्ज करने तथा संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पात्रतानुसार पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ अति गरीब वार्ड क्रमांक 24 मड़रिया के रामपाल साहू तथा ग्राम कुर्वाह के रामभान यादव का नाम बीपीएल सूची में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम झगरौंही पोस्ट हटवा खास तहसील सिहावल की आवेदिका शीला कोल ने पति रामलाल कोल की मृत्यु के बाद राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करायी। कलेक्टर श्री सिंह ने पात्रतानुसार सहायता राशि प्रदाय करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए हैं। आज जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने कुल 369 आवेदनों पर सुनवाई कर उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। जनसुनवाई में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा भाप्रसे एवं उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास केपी पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर अभिषेक सिंह ने जनसुनवाई में आर्थिक रूप से लाचार बीमारों का नि:शुल्क इलाज के निर्देश के साथ-साथ 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदाय की। ग्राम पडख़ुरी नं.1 की कुयसी साकेत के टी बी पीडि़त पति के इलाज के लिए 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता, सड़क दुर्घटना में ट्रक से बुरी तरह घायल वार्ड क्र.6 चुरहट की अनीता कोरी को 5 हजार रूपये, लालता चौक सीधी के दोनो पैरों से दिव्यांग राकेश सोनी को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। ग्राम बांकी तहसील सिहावल की रीना बंसल को पति की मृत्यु के बाद बच्चियों के पालन पोषण में आ रही समस्या के कारण 10 हजार रूपये, ग्राम कसिहवा की इला साकेत को पति की दिमागी स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आ रही समस्या के कारण 10 हजार रूपये, करौदिया की कौशिल्या रावत को 10 हजार रूपये तथा ग्राम गाड़ा लोलर सिंह के लालजी भुजवा को ठेला खरीदने के लिए 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...