बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

राष्ट्रीय किसान मजदूर के धरने को सपाक्स पार्टी ने दिया समर्थन


रीवा। सपाक्स पार्टी के संभागीय संयोजक एच.एल.त्रिपाठी, जिला प्रभारी ए.के.त्रिपाठी, नगर प्रभारी डा.डी.के.शर्मा, नगर सह प्रभारी विनय द्विवेदी ने राष्ट्रीय किसान मजदूर द्वारा कमिश्नर कार्यालय रीवा के सामने दिये जा रहे अनिश्चित कालीन धरने पर पहुंचकर उनकी जायज बताते हुए अपना पूर्ण समर्थन दिया।
सपाक्स के नेताओं ने कहा कि आज देश का किसान और मजदूर बहुत ही विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। किसान मजदूर विषम परिस्थितियों में खून पसीना बहाकर दिन रात जीतोड़ मेहनत कर देश का भरण पोषण के लिए अन्न पैदा करता है उसको उसके पैदाबार का उचित मूल्य सरकारों द्वारा नहीं दिया जाता है जिससे किसान बदहाली की जिन्दगी जीते हुए आत्महत्या जैसे कदम उठाता है। सपाक्स के नेताओं राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की मांगों का अपना समर्थन देते हुए कहा कि स्वामीनाथ आयोग की सिफारिशों को तत्काल लागू किया जय, किसानो की ऋण माफी की जाय। सपाक्स के नेताओं ने कहा कि जिस तरह से सरकार उद्योगपतियों को उनके प्रोजेक्ट को देखते हुए कर्ज देती है उसी प्रकार से कम से कम 10000/- रुपये प्रति एकड़ के हिंसाब से किसानों को जुताई एवं बुबाई का भी सवरकार को एडवांस में देना चाहिए जिससे किसानों को खेती को सुचारु रूप से चलाने मे काफी सहयोग मिलेगा।
नेताओं ने कहा कि जिस तरह से सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन अयोग का लाभ दिया जा चुका है उसी तरह से किसानों को भी आय दुगनी करने के लिए कर्मचारियों जैसे योजना लाकर देना चाहिए जिससे किसान खुशहाली की ओर अग्रसर हो सके। सपाक्स के नेताओं ने कहा कि धरनार्थियों की मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो सपाक्स पार्टी किसानों के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन करेगी जरूरत पड़ी तो संसद का भी घेराव करेगी। इस अवसर पर संजय सिंह, अकबर खांन, ज्ञानेन्द्र सिंह, देवदत्त पाण्डेय सहित सपाक्स के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...