गुरुवार, 29 नवंबर 2018

युवक की मौत होने पर भडके परिजनों ने डॉक्टर से की हाथापाई

हनुमना। डॉक्टर पर इलाज न करने का आरोप लगाते हुए नाराज परिजन हनुमना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर से भिड गए। वहीं घटना की जानकारी लगते ही हनुमना थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और डॉक्टर की शिकायत पर विवाद करने वाले 4 लोगों के खिलाफ 554, 353, 186, 294, 506, 427, 34 के तहत मामला दर्ज करके घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हनुमना नगर के चकरा टोला में रहने वाले फैजू खान उर्फ बंटी पुत्र आजाद खान 23 वर्ष को पेट और सीने में दर्द होने के कारण 24 नवम्बर को इलाज के लिए हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिजन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक परीक्षण के बाद डॉक्टर ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने उन्हें रीवा रेफर कर दिया था। चूंकि उसे असहनीय दर्द था जिसके चलते वह डॉक्टर के परामर्श पर दवाइयां लेकर घर चला गया और दूसरी बार फिर वह तबीयत बिगडने पर डॉक्टर के पास पहुंचा था। परिजनों का आरोप है कि इलाज करने की बजाय डॉक्टर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिए जिसके चलते वह घर गया और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने पर परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
सुरक्षा के नहीं हैं कोई इंतजाम
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी का कहना था कि वे अस्पताल में इलाज मरीजों का करते हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। यही वजह है कि आए दिन डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज व अभद्रता न सिर्फ की जाती है बल्कि हाथापाई करके जान से मारने तक की धमकी भी दी जा रही है। ऐसे में डॉक्टर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इडॉक्टर ने मांग की है कि अस्पताल में सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया कराई जाए अन्यथा अस्पताल में कोई बडी घटना भी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...