गुरुवार, 29 नवंबर 2018

रीवा की जनता ने शांतपूर्ण एवं उत्साह पूर्वक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया-राजेन्द्र शुक्ल


रीवा। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेनद्र शुक्ल ने विधानसभा चुनाव में शांत पूर्वक मतदान सम्पन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रीवा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है जिस तरह से मतदाताओं ने मतदान के लिये उत्साह दिखाया और जागरुकता का परिचय दिया जिससे रीवा की गौरवशाली परम्परा पुर्नस्थापित हुई है। प्रदेश में विछले 15 वर्षो के दौरान हुए विकास कार्यो का परिणाम है प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास और सुशासन से प्रदेश को नई उंचाई दी है उसी का परिणाम है कि मतदाता सुबह से शुरू हुए मतदान और समाप्त होने तक लम्बी लाईनों में अपनी बारी का उत्साह पूर्वक इन्तजार करते रहे जो इस बात का द्योतक है कि रीवा की जनता अपने अधिकारों के प्रति जागरुक और उत्साहित है वहीं कर्तव्यों के प्रति भी सजग है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...