रविवार, 18 नवंबर 2018

गुढ़ विधानसभा की जीत सुनिश्चित-नागेन्द्र सिंह कल्वुरी


भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नागेन्द्र सिंह कल्चुरी ने आज गुढ़ विधानसभा के ग्राम चोरगड़ी रीठी, खजुहा, महसांव में सघन चुनावी जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह को विजय दिलाने हेतु जहां झुग्गी झोपड़ी में रहने बाले हरिजन आदिवासियों से संबाद कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं उन्होने भाजपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह के दस वर्षो तक कराये गये जनहितैषी कार्यो से भी जन जन को अवगत कराया। झुग्गी झोपड़ी मे रहने बाले हरिजन आदिवासयों ने आश्वस्त किया है कि इस बार गुढ़ विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी प्रचंड मतों से जीत कर जायेगा। कल्चुरी के भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में हरिजन आदिवायों ने पार्टी प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह के पक्ष में घर-घर जाकर संपर्क किया। संपर्क के दौरान झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक राजकुमार कोल, मोहनलाल वंशल, जमुना वंशल, लल्लू आदिवासी, भैयालाल बंसल, चंदू सोधिया, पूसूलाल बंसल, दुर्गा यादव, श्रीमती शाती रावत, अर्जुन बंसल, संतोष बंसल, मिश्रीलाल बंसल, छोटेलाल कोल, दीनानाथ वर्मा, कल्लू कोल मिश्रीलाल बंसल सहित उक्त अंचल के हरिजन आदिवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...