गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

अधिकारियों, कर्मचारियों की लगी डयूटी

रीवा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने आयोग के जेनेसिस साफ्टवेयर में मतगणना परिणाम फीड करने हेतु कम्प्यूटर लैब में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगायी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर में सहायक यंत्री कोमल सिंह एवं डाटा इंट्री आपरेटर प्रफुल्ल मिश्रा की डयूटी लगायी गयी है। विधानसभा क्षेत्र 69 सेमरिया में सहायक यंत्री एकता गौतम एवं कम्प्यूटर आपरेटर शरद श्रीवास्तव, विधानसभा क्षेत्र 70 त्योंथर में सहायक यंत्री सीमा पटेल एवं कम्प्यूटर आपरेटर रामचन्द्र केशरवानी, विधानसभा क्षेत्र 71 मऊगंज में सहायक यंत्री वर्तिका सिंह तथा कम्प्यूटर आपरेटर रवि कोष्ठी, विधानसभा क्षेत्र 72 देवतालाब में सहायक यंत्री श्रद्धा त्रिपाठी एवं कार्यालय सहायक दीपक कुमार गुप्ता, विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां में सहायक यंत्री हेमा सिंह तथा कम्प्यूटर आपरेटर धर्मेन्द्र पाण्डेय, विधानसभा क्षेत्र 74 रीवा में उप यंत्री मधु सिंह तथा कम्प्यूटर आपरेटर सत्येन्द्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ में उपयंत्री शिवानी वधौनिया तथा कम्प्यूटर आपरेटर रावेन्द्र साहू की डयूटी लगायी गयी है। उपयंत्री स्वाती शुक्ला तथा सहायक ग्रेड-तीन एस.एल. रवि और उपयंत्री शिवाली तथा लेखापाल ओम प्रकाश पाण्डेय की डयूटी रिजर्व में लगायी गयी है।  तकनीकी सहयोग के लिये जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संतोष घोष, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक आशीष दुबे, सहायक प्राध्यापक डॉ. एस.डी. शर्मा, लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक मुकेश द्विवेदी तथा एम.पी.आर.डी.सी. के विवेक व्यास की डयूटी लगायी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...