गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

सावधानीपूर्वक, शालीनता व सजगता के साथ त्रुटिहीन मतगणना करें: जिला निर्वाचन अधिकारी

मतगणना कार्य में लगने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण संपन्न
कीर्तिप्रभा, रीवा। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तारतम्य में आगामी 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिये नियुक्त गणना सुपरवाइजर व गणना सहायकों को आज प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि पूरी सजगता से सावधानीपूर्वक व शालीनता के साथ त्रुटिहीन मतगणना का कार्य करें तथा मतपत्र लेखा भरने में सावधानी बरतें। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल सहित मास्टर ट्रेनर डॉ. अमरजीत सिंह, सोमेश डाकवाले, फैज सिद्दीकी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि निर्वाचन का अंतिम पडाव मतगणना है और किसी भी चीज का परिणाम महत्वपूर्ण होता है अत: आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों व लागू किये गये अनुबंधों का कडाई से पालन करते हुए पूरी गंभीरता के साथ मतगणना का कार्य करें। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में पूरा अनुशासन बनाये रखते हुए अपनी निर्धारित टेबिल पर ही उपस्थित रहकर गणना का कार्य संपादित करायें। मतगणना का कार्य शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। इस दौरान सेलफोन, मोबाइल आदि अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा उदण्डता करने पर कड़ी कार्यवाही होगी। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रात: 6 बजे मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी।  प्रशिक्षण में गणना सुपरवाइजर व गणना सहायक को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से रिकार्ड मतों की गिनती प्रक्रिया तथा गणना हेतु बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित जानकारी मास्टर ट्रेनर डॉ. अमरजीत सिंह द्वारा विस्तार से दी गयी। उन्होंने पावर प्वाइंट के माध्यम से यूनिट के कैरिंग वाक्स को खोलने, नियंत्रण यूनिट पर लगी सील की पहचान चिन्हों की जाँच, पेपरसील के क्रम संख्यांक का मिलान तथा परिणाम सुनिश्चित करने के लिये की जाने वाली सभी कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी।

 तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी। प्रशिक्षण में रेण्डमली वीवीपैट से मतगणना पर्ची के मिलान प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि गणना के दौरान अभ्यर्थी के अभिकर्ता मशीन की सील या परिणाम दुबारा देखना चाहें तो उन्हें दिखाया जाय। प्रशिक्षण के दौरान गणना परिणाम को प्रारूप में भरने व अंतिम परिणाम पत्र तैयार करने से पूर्व क्रास वेरिफिकेशन द्वारा जांच किये जाने की भी समझाइश इस अवसर पर दी गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...