रीवा। वरिष्ठ समाजसेवी संविदाकार भैयालाल शुक्ला की तीसरी पुण्य तिथि नगर के पुण्यधाम लक्ष्मणबाग में गौ भोज एवं ब्राम्हण भोजन के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ लक्ष्मणबाग की गौशाला में प्रथम पूज्य मन्जू गाय की पूजा के साथ किया गया। भैयालाल शुक्ला द्वारा प्रारम्भ किये गये गौ भोज में पत्तल लगाकर दो सौ से अधिक गायों को भोजन परोस कर खिलाया गया। कार्यक्रम में रीवा नगर के गणमान्यजन सहित बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक उपस्थित रहे। पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि की गई और लक्ष्मणबाग के पुजारियो को शाल एवं दक्षिण से कार्यक्रम आयोजक डीके गौतम द्वारा सम्मानित किया गया। नगर के उपस्थित गणमान्यजनो ने भैयालाल शुक्ला के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे। बघेली कवि देवेन्द्र पाण्डेय बेधड़क ने काव्यांजल से भैयालाल शुक्ला को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होने बघेली माटी से अथाह प्रेम था। जनसेवा और गौसेवा उनके रोम रोम मे वसा था। अत्यन्त ही सहजता और सरलता के प्रतिमूर्ति थे और दीन दुखियो की पीड़ा को हमेंशा दूर करने का प्रयास किया। वरिष्ठ समाजसेवी डा.प्रभाकर चतुर्वेदी ने भैयालाल शुक्ला से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग को सजाने और सबारने के लिए काम किया उनके अन्दर यहां की महिमा को प्रतिष्ठित करने की चाह बनी रही और गौशाला बनाने में उन्होने महती भूमिका का निर्वहन किया आज जो पूरे विश्व में अनोखा गौ भोज पत्तल लगाकर आयोजित हो रहा है उसमें उन्हीं का योगदान है। वहीं जिले के प्रतिष्ठित शिक्षाविद डा.एम.पी.अग्निहोत्री ने भी अपने विचार रखते हुए श्री शुक्ल को महान समाजसेवी और विन्ध्य क्षेत्र का गौरव बताया। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी डीके गौतम ने किया आये हुये सभी जनों का आभार करते हुए उन्होने कहा कि भैयालाल शुक्ला संकल्प से सिद्धी की जागते मिशाल थे अपने प्रति कठोर रहकर दूसरे के प्रति प्रेम उनके अन्दर भरा था दीपक की तरह उन्होने समाज मे प्रकाश फैलाने का काम किया। उनका पूरा जीवन कठोर परिश्रम और सादगी से भरा रहा। समाज के हर व्यक्ति से उनका नाता रहा। कार्यक्रम में दीनानाथ शास्त्री, आर.पी.तिवारी, कृष्णाकांत शास्त्री, उमेश पाण्डेय, गोरेलाल दुबे, व्ही.आई.पी.बाबू, समयलाल पाण्डेय, इन्द्रपाल यादव, अनिल मिश्रा, अभिलाष शुक्ला, सरोज अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में उनके चाहने बाले और शुभचिंतक उपस्थित रहे।
विन्ध्य के सफेद शेरों की धरती मे सच की खवरों के लिए विख्यात दैनिक कीर्ति प्रभा की स्थापना 17 सितम्बर 1998 मे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष श्री युत श्री निवास तिवारी के मार्ग दर्शन मे उनके निज सचिव रमाशंकर मिश्रा के दवारा की गई। तब से अब तक और आने वाले कल मे हम विन्ध्य के हर चप्पे और गतिविधि पर नजर रखना हमारी जिम्मेदारी मे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...

-
रीवा। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर, जामू, क्योंटी, दादर, चौरी, बगहिया, माला गॉवों में आभार प्रदर्शित करने हेतु ग्रामवाशियों से डा0 अरू...
-
गुढ। नव युवक मंण्डल दुआरी द्वारा आयोजित प्रदेशिक बालीबाल टूर्नामेन्ट के फायनल अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पधार रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्...
-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की नहीं बल्कि राजस्थान की जैनको कंपनी सिरमौर से लेकर यूनिवर्सिटी तक की मुख्य सडक में आरसीसी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें