रीवा। पत्रकार खुमान कुशवाहा पता अशोक कुशवाहा पी . टी . एस . चौराहा पर नव वर्ष के पूर्व रात्रि में थाना प्रभारी यातायात चेकिंग के दौरान आरोपियों का वीडियों बनाने वाले पर हमला करने वालों को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर हिरासत में ले लिया है। समान थाना पुलिस प्रभारी ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रिंस देव मिश्रा तथा अन्य चार साथियों के व्दारा लोहे की राड़ से सिर पर गम्भीर चोटे आई थी। इसके साथ ही सिर तथा बदन में अन्य जगह कई चोटों आई थी। प्रिंस के अन्य साथियो के व्दारा लात घूसे से लगातार पिटाई की गई जिसमें परचितो की मदद से संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फरियादी की रिर्पोट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान में मामला आते ही पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा पुलिस अधीक्षक प्रभारी आशुतोष गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक डी एस . सिंह बघेल थाना प्रभारी समान के नेतृत्व में एवं विशेष टीम का गठन किया गया जिसमे अपराध के 4 घण्टे के अंदर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मुख्य आरोपी प्रिस देव मिश्रा के साथ तीन आरोपीगण धीरज सिंह बघेल , आशीष शर्मा , शिवम् पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है । शेष बचे हुए अजय पाण्डेय की तलास हेतु टीम गिरफ्तार करने का सतत प्रयास कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करते उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
विन्ध्य के सफेद शेरों की धरती मे सच की खवरों के लिए विख्यात दैनिक कीर्ति प्रभा की स्थापना 17 सितम्बर 1998 मे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष श्री युत श्री निवास तिवारी के मार्ग दर्शन मे उनके निज सचिव रमाशंकर मिश्रा के दवारा की गई। तब से अब तक और आने वाले कल मे हम विन्ध्य के हर चप्पे और गतिविधि पर नजर रखना हमारी जिम्मेदारी मे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...

-
रीवा। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर, जामू, क्योंटी, दादर, चौरी, बगहिया, माला गॉवों में आभार प्रदर्शित करने हेतु ग्रामवाशियों से डा0 अरू...
-
गुढ। नव युवक मंण्डल दुआरी द्वारा आयोजित प्रदेशिक बालीबाल टूर्नामेन्ट के फायनल अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पधार रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्...
-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की नहीं बल्कि राजस्थान की जैनको कंपनी सिरमौर से लेकर यूनिवर्सिटी तक की मुख्य सडक में आरसीसी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें