रविवार, 6 जनवरी 2019

डकैती की योजना बनाते 5 गिरफ्तार, कट्टा सहित अन्य औजार बरामद

रीवा। डकैती की योजना बनाते हुए चोरहटा थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात चोरहटा स्थित चन्द्रलोक होटल के पास से मुखबिर की सूचना पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कट्टा सहित अन्य औजार बरामद करके सभी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। पकडे गए गिरोह के संबंध में खुलासा करते हुए एएसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सभी 5 लोग शहर में बडी वारदात को अंजाम देने के लिए चोरहटा में सुनसान स्थान पर बैठकर योजना बना रहे थे। इसके पूर्व ही पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करके उन्हें पकड लिया अन्यथा शहर में बडी वारदात को अंजाम दे देते।
इनकी हुई गिरफ्तारी
जिन पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें प्रदीप गौड, मनोज गौड, राजीव विश्वकर्मा उर्फ जग्गा, सज्जन गौड और शिवलाल गौड सभी हाल मुकाम निवासी चोरहटा हैं। पुलिस पकडे गए युवकों से पूछताछ कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि उक्त युवक चोरहटा में रहकर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में घटना को अंजाम देने के बाद वे अपने मूलत: क्षेत्र में निकल जाते हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को उम्मीद है कि शहर की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। गिरोह के पास से पुलिस ने 12 बोर का देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, लोहे का बडा बका, टांगी, टायर लीवर, डण्डा और टॉर्च बरामद किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...