रीवा। विगत 31 दिसम्बर 2018 को प्रेस क्लब के कार्यालय कैम्पस शिल्पी प्लाजा स्थित नवस्वदेश कार्यालय में थाना सिविल लाइन के टी.आई.अपने दल-बल के साथ पहुंचकर पत्रकार बन्धुओं के साथ अकारण वर्वरता पूर्वक मारपीट की जिससे नवस्वदेश रीवा के ब्यूरो प्रमुख श्री अजय सिंह एवं उनके सहयोगी कई पत्रकार एव गणमान्यजनों को भी गंभीर चोटे पहुंची, जिसको लेकर रॉयल राजपूत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह बघेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल रीवा जोन के आई.जी. एवं रीवा जिला कलेक्टर रीवा को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त घटना के कारण शहर में आम व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह सोमवंशी ने घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि जब लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे संभव है यह बड़ा सवाल जनता के मन में कौध रहा है। रॉयल राजपूत संगठन ज्ञापन देकर आपसे मांग करता है कि दिनांक 31.12.2018 को रीवा के शिल्पी प्लाजा स्थिति नवस्वदेश कार्यालय में थाना सिविल लाइन की पुलिस द्वारा की गई वर्वरता पूर्वक मारपीट की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के ऊपर मुकदमा पंजीबद्ध कराकर दण्डात्मक कार्यवाही की जाय ताकि जनता में पुलिस का विश्वास कायम रह सके। प्रतिनिधि मण्डल में प्रशांत सिंह, अजय सिंह कल्चुरी, प्रदीप सिंह सोलंकी, भानू प्रताप सिंह, निर्मल सिंह, सूर्यमणि सिंह, अर्जुन सिंह, अंकित सिंह, सौरभ सिंह, सचिन सिंह, रिंकू सिंह, उपेन्द्र सिंह, धीरू सिंह, महिला इकाई की किरण सिंह, लक्ष्मी सिंह, राजबीर सिंह, अभिषेक सिंह, सानू सिंह उपस्थित रहे।
विन्ध्य के सफेद शेरों की धरती मे सच की खवरों के लिए विख्यात दैनिक कीर्ति प्रभा की स्थापना 17 सितम्बर 1998 मे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष श्री युत श्री निवास तिवारी के मार्ग दर्शन मे उनके निज सचिव रमाशंकर मिश्रा के दवारा की गई। तब से अब तक और आने वाले कल मे हम विन्ध्य के हर चप्पे और गतिविधि पर नजर रखना हमारी जिम्मेदारी मे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...

-
रीवा। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर, जामू, क्योंटी, दादर, चौरी, बगहिया, माला गॉवों में आभार प्रदर्शित करने हेतु ग्रामवाशियों से डा0 अरू...
-
गुढ। नव युवक मंण्डल दुआरी द्वारा आयोजित प्रदेशिक बालीबाल टूर्नामेन्ट के फायनल अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पधार रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्...
-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की नहीं बल्कि राजस्थान की जैनको कंपनी सिरमौर से लेकर यूनिवर्सिटी तक की मुख्य सडक में आरसीसी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें