शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

मिजल्स रुबेला टीकाकरण का महाअभियान, स्कूली बच्चों ने लगवाया एमआर का टीका

रीवा। स्वास्थ्य विभाग का महाअभियान मिजल्स रुबेला टीकाकरण 15 जनवरी से रीवा जिले में चल रहा है ,अभी तक शहर के ज्ञानस्थली, राजहंस ,सुदर्शन कुमारी ,मार्तंड स्कूल ,पीके स्कूल केंद्रीय विद्यालय सहित कई शासकीय अशासकीय विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है Óपिछले 3 दिनों में विद्यालयों में  टीकाकरण से वंचित छात्र अब टीकाकरण कराने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैंÓ। एमआर का टीकाकरण विश्व संगठन द्वारा चयनित विशेष टीकाकरण अभियान है जो विश्व के 149 देशों में संपन्न कराए जाने के बाद भारत  में भी प्रारंभ हुआ है । टीकाकरण हो जाने के बाद लगभग प्रतिवर्ष पचास हजार से अधिक बच्चों के जीवन बचाया जा सकता है साथ ही एक लाख से अधिक बच्चों को जन्मजात विकलांगता के खतरे से भी बचाया जा सकेगा ।
Óकार्यक्रम को लेकर सही जानकारी ना होने के कारण कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को टीका नहीं लगवाया थाÓ ,लेकिन जैसे ही शहर के वरिष्ठ शिशु रोग चिकित्सको डॉ ज्योति सिंह,डॉ एच पी सिंह,डॉ नरेश बजाज सहित सभी वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा टीकाकरण के लाभ की जानकारी दी गई, वैसे ही कई अभिभावक अपने बच्चों को टीकाकरण कराने स्कूल में पहुंचे ।। Óगुरुवार को ज्ञान स्थली एवं राजहंस विद्यालय में मीजल्स रूबेला टीकाकरण का अभियान चल रहा था, जिसमें कई अभिभावक देर से पहुंचे और अपने बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए कहा तब टीकाकरण दल ने उनके बच्चों को भी एमआर का टीका लगायाÓ
जिला टीकाकरण अधिकारी बसंत अग्निहोत्री ने बताया कि यह टीका काफी सुरक्षित है और प्रशिक्षित वैक्सनेटर के द्वारा लगाया जा रहा है एमआर टीकाकरण के अनेकों लाभ है जो भी बच्चा से वंचित रह गया निश्चित ही उसको और परिवार को नुकसान की संभावना रहेगी क्योंकि टीकाकरण से वंचित छात्रों को ही यह बीमारियां जल्दी प्रभावित कर सकती है । इसलिए शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण कराना अनिवार्य है । उन्होंने जानकारी दी की बच्चे को सुबह नाश्ता आदि करा कर ही स्कूल भेजें ,अगर पूर्व में टीका लग चुका है तो भी ये टीकाकरण कराए ये टीका बच्चे के लिए वरदान की तरह जो बच्चों को जानलेवा संक्रामक बीमारियों खसरा और रूबेला के दुष्प्रभाव से बचाएगा ।। यह टीका 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों अथवा कक्षा 10 तक के बच्चों को लगाया जाएगा ,क्योंकि हमारे देश में ज्यादातर मामले इसी उम्र के बच्चों में पाए जाते हैं । अगर किसी बच्चे को इस अभियान में टीकाकरण नही दिया  गया तो बच्चे को खसरा और रूबेला होने का खतरा बढ़ जाएगा और इन बीमारियों का कोई इलाज नहीं है सिर्फ टीकाकरण के द्वारा ही इन बीमारियों से बचा जा सकता है यह टीका सुरक्षित है लगभग 40 वर्षों से अन्य देशों में लगाया जा रहा है ।।  शुक्रवार को शहर के सेक्रेट हार्ट स्कूल,कन्या पांडेय स्कूल,गांधी आदर्श विद्यालय रतहरा में एमआर टीकाकरण कराया जाएगाÓ।  जबलपुर में टीकाकरण से मना करने पर एक विद्यालय की मान्यता समाप्त और दूसरे की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जा रही है । यह राष्ट्रीय कार्यक्रम बच्चो के बेहतर स्वास्थ्य के लिये कल्याणकारी है ।  Óडीआईओ डॉ बसन्त अग्निहोत्री ने मोबाइल नम्बर जारी किये हैंÓ इन नम्बरो पर एमआर टीकाकरण से सम्बंधित किसी भी प्रश्न की जानकारी अभिभावक प्राप्त करें और बच्चों को शत प्रतिशत टीका जरूर लगवाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...