मैहर। सेमराक नवदीप स्कूल ने मकर संक्राति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम इस बार स्टेडियम में मनाया गया। स्कूल संचालिका श्रीमती दीप्ती सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार ब्यक्त किया एवं तरह तरह के लड्डुओं को खाकर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पतंगबाजी कि षुरूआत की गई। इस ईनामी पतंगबाजी में लोग तरह तरह की पतंग लाये एवं प्रतियोगिता जीतने कि कोषिष की कुछ सफल तो कुछ असफल हुये। बच्चे एवं वयस्क सभी ने अपने अपने परिवार के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया पतंगबाजी का तकनीकी ज्ञान बच्चों ने अपने मांता पिता को दिया तथा कुछ ज्ञान बच्चों ने अपने अभिभावकों से लिया। बच्चों एवं बुजुर्ग सभी ने स्फूर्ति का परिचय दिया। डा.विक्रम सिंह की पतंग दो बार कटने के बाद भी उत्साह दिखाया। पवन अग्रवाल ने पतंग तो काफी ऊंची और दूर उड़ाई किंतु पतंग का मांझा कमजोर होने के कारण पतंग कट गई। जिसमें पहला स्थान ताम्रकार जी व द्वितीय स्थान में श्रीमती विष्वकर्मा व अग्रवाल जी रहे। स्कूल के चेयरमैन नागेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। आये हुये सभी अभिभावकों ने स्कूल परिवार को धन्यवाद दिया कि विलुप्त होते जा रहे त्यौहारो को जागृत करने एवं सामाजिक सम्मेलन हो या कोई त्यौहार स्कूल द्वारा मनाया जाना प्रषंसनीय है। जिससे बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक व व्यवहारिक ज्ञान बढ़े। तथा एक जनवरी को बच्चों को पिकनिक ले जाया गया। जिसमें सभी बच्चे रंग-बिरंगे परिधान में आये और कई गेम्स का आयोजन रखा गया। साथ ही बच्चे नये साल के गानों पर भी खूब नाचे जिसमें अंषिका, वैष्णवी, अनाया,धु्रव,आरवी, दीप, सुप्रिया, एलीना, यथार्थ, मनिकर्णिका, सक्षम, राजवी, युवराज, राजवीर, वान्या, यषस्वी व यषवर्धन आदि बच्चों ने खूब मस्ती की। नागेन्द्र सिंह व आर्या ने केक काटा व चायनीज एवं गुजराती व्यजंनो का लुत्फ उठाया। जो स्कूल की तरफ से था। पार्क में आये हुये लोगो ने बच्चों को बहुत सराहा। एस.जे.सिंह प्राचार्य व षकुंतला सिंह फूले नहीं समा रहे थे। अंत में मैडम ने सभी षिक्षक षिक्षिकाओं एवं बच्चों को धन्यवाद दिया। और बच्चों को चाकलेट व चिप्स आदि पुन: वितरित किया गया।
विन्ध्य के सफेद शेरों की धरती मे सच की खवरों के लिए विख्यात दैनिक कीर्ति प्रभा की स्थापना 17 सितम्बर 1998 मे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष श्री युत श्री निवास तिवारी के मार्ग दर्शन मे उनके निज सचिव रमाशंकर मिश्रा के दवारा की गई। तब से अब तक और आने वाले कल मे हम विन्ध्य के हर चप्पे और गतिविधि पर नजर रखना हमारी जिम्मेदारी मे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...

-
गुढ। नव युवक मंण्डल दुआरी द्वारा आयोजित प्रदेशिक बालीबाल टूर्नामेन्ट के फायनल अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पधार रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्...
-
किसानो से किया वादा पहले ही दिन पूरा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज शपथ ग्रहण के तत्काल बाद कृषि ऋण माफी, रोजगार सृजन की संभावनाओं और कन्या...
-
जि़न्दगी वादे फना तुझको मिलेगी हसरत तेरा जीना तेरे मरने की बदौलत होगा -अशफाक उल्ला खॉ रीवा। अशफाक उल्ला तालीमी सोसायटी बिछिया रीवा द्वार...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें