शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

.एके सिंहए एसडीएमए त्योंथर

जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
रीवा । निगम के सम्पत्ति अधिकारी श्री अरूण मिश्र के नेतृत्व में नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्र में वार्ड वार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 02.01.2019 से किया गया है। दिनांक 17.01.2019 को वार्ड 31 के लिए तरहटी पुलिस चैकी के पास नगरिया रीवा में शिविर लगाया गया, जिसमें सम्पत्तिकर से रूपये 56151=00 एवं जलकर सेे रू 28520=00 कुल रू 84671=00 का राजस्व प्राप्त हुआ। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रकरणों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत व्यक्तिगत शौचालय वार्डो की नालीयॉ, सड़क, साफ-सफाई व्यवस्था/कचरे का निपटान/दवा का छिड़काव एवं ओ.डी.एफ. साथ ही राष्ट्रीय योजनाओं में आधार कार्ड, एसएसएसएम आईडी समस्त पेंशन योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन/इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन/इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन/इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तजन पेंशन/मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना/नि:शक्तों को उपकरण एवं अन्य सहायता का वितरण/मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना/ नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन/ बहुविकलांग/ मानसिक रूप से अविकसित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता/ नि:शक्त छात्रवृत्ति योजना/ मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को सहायता/परिवार सहायता/जनश्री बीमा आदि के तहत वार्ड वार हितग्राहियों का परीक्षण/भौतिक सत्यापन तथा आर्थिक कल्याण एवं स्वरोजगार योजना के तहत ऋण प्रदाय करना साथ ही बी.पी.एल. सूची का वाचन तथा आपत्ति प्राप्त करने सम्बन्धी आवेदनो का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया जा रहा है। दिनांक 18.01.2019 को वार्ड 32, 20 के लिए गुढहाई बाजार चैराहा रीवा में शिविर लगाया जावेगा। शिविर का समय 11 बजे से 4 बजे दिन तक रहेगा। निगम आयुक्त श्री आरपी सिंह ने आम नागरिको से अपील की है कि वे अपने वार्ड के शिविर स्थल में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...