शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

फसल ऋण माफी के लिये पात्र किसानों की सूची प्रकाशित

रीवा ।  जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ जिले के पात्र किसानों को दिया जा रहा है। इसमें सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से फसल ऋण लेने वाले किसान शामिल हैं। पात्र किसानों की सूची तैयार कर एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जा रही है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार जिन पात्र किसानों के फसल ऋण खाते में आधार सीडिंग है उनकी सूची हरे रंग के कागज में प्रकाशित की गई है। जिन किसानों के बैंक खाते में आधार सीडिंग नहीं है उनकी सूची सफेद रंग के कागज में संबंधित बैंक शाखा तथा ग्राम पंचायत में 15 जनवरी को प्रकाशित कर दी गई है। इन सूचियों के प्रकाशन के बाद आधार सीडेड हरी सूची के किसान हरे रंग के आवेदन पत्र में आवेदन दे रहे हैं। जिनके बैंक खाते में आधार सीडिंग नहीं है वे किसान सफेद रंग के आवेदन पत्र में आवेदन ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत कर रहे हैं। जिन ऋणी किसानों के नाम हरी तथा सफेद सूची में शामिल नहीं हैं किन्तु वे योजना के लिये पात्र हैं उनके लिये अलग प्रावधान किया गया है। ऐसे किसानों द्वारा गुलाबी रंग के आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आवेदन पत्र भरने की निगरानी के लिये ग्राम पंचायतों के क्लस्टर में जिला स्तरीय अधिकारी तैनात किये हैं। सभी अधिकारी ग्राम पंचायतों का भ्रमण करके किसानों के आवेदन पत्र भरने की निगरानी कर रहे हैं। कलेक्टर ने बताया है कि ग्राम पंचायतों में 25 जनवरी तक सभी किसानों के आवेदन पत्र भरवाकर उनकी सूची तैयार की जायेगी। हरे, सफेद तथा गुलाबी आवेदन पत्र देने वाले सभी किसानों की सूची 26 जनवरी को आयोजित विशेष ग्राम सभा में पढ़कर सुनायी जायेगी। इसके बाद भी यदि कोई पात्र किसान आवेदन पत्र भरने से वंचित रह गया है तो वह अपनी ग्राम पंचायत में पाँच फरवरी तक आवेदन पत्र जमा कर सकता है। किसान को आवेदन पत्र भरने में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा नोडल अधिकारी सहायता देंगे। इस पूरे कार्य की जिम्मेदारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपी गई है। फसल ऋण माफी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये किसान के बैंक खाते में आधार सीडिंग होना अनिवार्य है। जिन ऋणी किसानों के खाते में आधार सीडिंग नहीं हैं वे आवेदन पत्र के साथ आधार की छायाप्रति प्रस्तुत करें। बैंक शाखा प्रबंधक पाँच फरवरी तक सभी खातों में आधार सीडिंग करायेंगे। ऋण माफी के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज होते ही किसान के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...