रविवार, 6 जनवरी 2019

जय रघुनंदन जय सियाराम से गूंजता रहा नेत्रहीन स्कूल परिसर

रीवा। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बिछिया तोपखाना स्थित बिछिया नेत्रहीन विद्यालय में नव वर्ष मिलन का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लेकर भगवान के भजनों को गाते हुए मस्त नजर आए। उन्होंने जय रघुनंदन जय सियाराम की भजनों को ढोल, हारमोनियम की धुन पर बजाते हुए गाकर नए वर्ष का जश्न मनाया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों में इसको लेकर उत्साह रहा और उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष नव वर्ष मिलन कार्यक्रम स्कूल में आयोजित किया जाता है। जिसमें सभी दिव्यांग बच्चे हिस्सा लेकर वे भजन आदि गीतों के माध्यम से जहां नए वर्ष का जश्न मनाते हैं वहीं भगवान से प्रार्थना करके पूरा वर्ष सुख-शांति और समृद्धि से भरा हो इसके लिए कामना भी करते हैं।
बच्चों में बढता है उत्साह
नेत्रहीन स्कूल के प्राचार्य श्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि समय-समय पर स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे बच्चों के अंदर एक अलग भावना जागृति होती है। नव वर्ष का कार्यक्रम प्रतिवर्ष स्कूल के बच्चे मनाते हैं। चूंकि एक जनवरी को बडे दिन का अवकाश था जिसके चलते बच्चे आज स्कूल में एकत्रित होकर नए वर्ष का यह जश्न मना रहे हैं। बच्चों को भगवान भक्ति और धार्मिकता से ओतप्रोत कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। इससे बच्चों में एक अलग भावना जागृति होती है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन का प्रयास रहता है कि शारीरिक रूप से भले ही ये बच्चे कमजोर हो, लेकिन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें तीज, त्योहार तथा न्यू ईयर जैसे विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
ताल देकर दिया सुर
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। वह चाहे शारीरिक रूप से कमजोर हो या फिर नेत्रहीन। कुछ इसी तरह का नजारा नेत्रहीन स्कूल के बच्चों में देखा गया। वे वाद्य यंत्रों को अपने उंगलियों के सहारे बडे ही सुरीले स्वर दे रहे थे। तो वहीं उनके साथी उस सुर को समझकर भजनों के साथ-साथ लोकगीत और कई ऐसे छात्र हैं जो फिल्मी गीतों को भी गाकर नए वर्ष का उत्सव मना रहे थे। बताया जा रहा है कि बच्चों में गीत-संगीत के प्रति बेहद रुचि है और वे अपने संगीत टीचर के माध्यम से वाद्य यंत्रों के स्वर को सीखने के लिए प्रतिदिन लगे रहते हैं। संगीत में पूरी तरह से अपने आप को फिट करने वाले ये बच्चे पूरे उत्साह के साथ सुर देने के साथ ही उस पर गाने के बोल को प्रस्तुत कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...