रीवा। प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था की दशा पूरी तरह से चौपट हो गई है इंदौर में व्यापारी की दिन दहाडे हत्या,मंदसौर में नगर पंचायत अध्यक्ष की हत्या व पूरे प्रदेश में अराजकता का वातावरण निर्मित है हर जिले में प्रतिदिन कोई न कोई न कोई हत्या,लूट,बलात्कार जैसी घटनाये हो रही है इसके विरोध में भाजपा ने आज पूरे प्रदेश सहित रीवा में भी भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में रीवा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आज कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा से ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से रीवा लोकसभा चुनाव संचालन संयोजक व भाजपा नेता वीरेंद्र गुप्ता,लोकसभा सह संयोजक व जिला महामंत्री प्रबोध व्यास,नगर अध्यक्ष दीनानाथ वर्मा, नगर निगम स्पीकर सतीश सोनी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विवेक शास्त्री, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरेंद्र गुप्ता, प्रेमप्रकाश पांडेय, रविकांत मिश्र, अस्वनी शर्मा, सी एल रावत, बाला दुवेदी, राजेन्द्र शुक्ल, अनिल श्रीवास्तव, शिवम दुवेदी, देवांशु मिश्र, मनोज सिंह, नीरज पटेल, मनीष श्रीवास्तव, रिपुदमन सिंह, मुक्ति रॉय,शरद साहू,शेखर सचदेव, सच्चिदानंद तिवारी, श्यामकिशोर शुक्ल, अखिलेश शुक्ल, रामराज पटेल, संजय खान, नवीन यादव,संजू मिश्र, बालेन्द्र गौतम, मेवालाल सेन,सुमन शुक्ल, जय शरण ,पिंटू सोनी, पुष्पेंद्र मिश्र, जितेंद्र जैसवाल, राजेश शर्मा, नीरज मिश्र,प्रदीप गुप्ता, विक्रम सिंह , ,उपेन्द्र चंद्र दुबे सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
विन्ध्य के सफेद शेरों की धरती मे सच की खवरों के लिए विख्यात दैनिक कीर्ति प्रभा की स्थापना 17 सितम्बर 1998 मे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष श्री युत श्री निवास तिवारी के मार्ग दर्शन मे उनके निज सचिव रमाशंकर मिश्रा के दवारा की गई। तब से अब तक और आने वाले कल मे हम विन्ध्य के हर चप्पे और गतिविधि पर नजर रखना हमारी जिम्मेदारी मे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...

-
गुढ। नव युवक मंण्डल दुआरी द्वारा आयोजित प्रदेशिक बालीबाल टूर्नामेन्ट के फायनल अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पधार रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्...
-
किसानो से किया वादा पहले ही दिन पूरा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज शपथ ग्रहण के तत्काल बाद कृषि ऋण माफी, रोजगार सृजन की संभावनाओं और कन्या...
-
जि़न्दगी वादे फना तुझको मिलेगी हसरत तेरा जीना तेरे मरने की बदौलत होगा -अशफाक उल्ला खॉ रीवा। अशफाक उल्ला तालीमी सोसायटी बिछिया रीवा द्वार...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें