गुरुवार, 17 जनवरी 2019

नेहरू युवा केंद्र द्वारा रंगोली,मेंहदी एवं केस सज्जा प्रतियोगिता

मैहर। नेहरू युवा केंद्र सतना द्वारा आयोजित युवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा समयक धीरज अग्रवाल जी के कुशल मार्गदर्शन मे आज जीतनगर ग्राम पंचायत में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया जिसके अंतर्गत रंगोली,मेहंदी एवं केश सज्जा प्रतियोगिता हुई साथी युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे स्वामी विवेकानंद जी के विचारों में क्रांति पैदा कर जीवन बदलाव के विषय युवाओं को मोटिवेट किया गया। यह आयोजन पवन शुक्ला के सफल संचालन से सम्पन्न हुआ। केश सज्जा में प्रथम स्थान अरुणा विश्कर्मा, दूसरा स्थान आराधना कुशवाहा एवं तीसरा स्थान सीमा रजक रही। वही मेहंदी प्रतियोगिता में क्रांति नामदेव प्रथम,साधना सिंह द्वितीय एवं संतोष रजक तीसरे स्थान पर रही। साथ ही रंगोली में नीलम कोरी एवं करुणा कोरी की टीम प्रथम, प्राची विश्कर्मा निर्मला नामदेव उमा रजक शामिल रही। कर्यक्रम में एवाईसी सौम्या जैन, मास्टर टेऊनर रुपा गुप्ता,एनवाईब्ही पवन शुक्ला, रेशमा सिंह, ज्योती विश्वकर्मा एवं नन्दनी सिंह की उपस्थिति रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...