बुधवार, 16 जनवरी 2019

प्रत्येक महाविद्यालय में गठित होगा इलेक्ट्रो लर लिट्रेसी क्लब

सीधी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक महाविद्यालय में इलेक्ट्रोलर लिट्रेसी क्बल ;म्स्ब्द्ध का गठन किया जायेगा। निर्वाचन साक्षरता के लिए छात्र.छात्राओं को मतदाता जागरूकता से संबंधित अभियान एवं गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए तैयार किया जायेगा। यह क्लब महाविद्यालय में एवं छात्र.छात्राएँ अपने निवास के आस.पास पूरा वर्ष मतदाता जागरूकता गतिविधियों को संचालित करेंगे।  महाविद्यालय के प्राचार्य क्लब के संरक्षक होंगे। प्रत्येक संस्था में इस कार्य के लिए दो कैम्पैस एम्बेसेडर छात्र.छात्राओं की नियुक्ति की जायेगी। सभी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त छात्र.छात्राओं का मतदाता परिचय.पत्र बनाकर वितरित किया जाना सुनिश्चित करें। महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र अपने निवास के आस.पास दस.दस घरों में जाकर मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार.प्रसार करेंगे तथा 18 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्ति जिनका परिचय पत्र नहीं बना हैए उनका परिचय.पत्र बनवाने में सहयोग करेंगे। छात्रों द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के जिन व्यक्तियों की पहचान की जायेगीए उनकी सूची तैयार कर महाविद्यालय को देगें। ऐसे छात्रए जिन्होंने व्यवहारिक प्रयास कर सफलतापूर्वक सूची का निर्माण किया हैए उन्हें महाविद्यालय और जिला स्तर पर पुरस्कार और प्रशस्ति.पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस अभियान में एनण्एसण्एसण्ए एनण्सीण्सीण् और क्रीड़ा विभाग के छात्र.छात्राओं का भी सहयोग लिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...