बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

सेवानिवृत्त 70 कर्मचारियों को पीपीओ जारी

स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहकर सुखमय जीवन व्यतीत करें पेंशनर्स . कमिश्नर
रीवा। अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए 70 कर्मचारियों को संभागीय पेंशन कार्यालय द्वारा पीपीओ जारी किये गये हैं। मुख्य अतिथि कमिश्नर डॉण् अशोक कुमार भार्गव  द्वारा पीपीओ वितरित किए गए। कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में कमिश्नर डॉण् भार्गव ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पेंशनर्स अपने परिवार के साथ संतुष्टिपूर्वक सुखमय जीवन व्यतीत करें। उन्होंने सभी पेंशनर्स के साथ स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रहकर सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने आप को रिटायर नहीं समझें। सेवानिवृत्त के बाद समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में भागीदार बनें।
कमिश्नर डॉण् भार्गव ने कहा कि पेंशन कार्यालय की तत्परता के कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बड़ी संख्या में हर माह पीपीओ वितरित किए जा रहे हैं। इस माह 70 कर्मचारियों को पीपीओ जारी किए गए हैं। इससे रीवा संभाग में प्रगति बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्रता से किया जाये। उन्होंने संयुक्त संचालक पेंशन श्री रामकुमार प्रजापति से कहा कि जिन विभागों में ज्यादा प्रकरण लंबित हैं उनके प्रकरण तत्परता से निराकृत किये जायें।
संयुक्त संचालक पेंशन श्री रामकुमार प्रजापति ने अवगत कराया कि 70 पीपीओ में से शिक्षा विभाग के 27ए जल संसाधन विभाग के 13ए स्वास्थ्य विभाग के 07ए पशु चिकित्सा विभाग के 04ए गृह विभाग के 07ए लोक निर्माण विभाग के 01ए राजस्व के 05ए उच्च शिक्षा के 04 एवं वन विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ जारी किए गए हैं। सभी कर्मचारी पीपीओ पाकर बेहद खुश हुए।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त श्री राकेश शुक्लाए संयुक्त संचालक पेंशन श्री रामकुमार प्रजापतिए उप संचालक कमिश्नर कार्यालय श्री सतीश निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...