बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

कमिश्नर आज करेंगे कृषि, स्वास्थ्य तथा स्वरोजगार की समीक्षा

रीवा। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉण् अशोक कुमार भार्गव आज 6 फरवरी को विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। सभी समीक्षा बैठकें कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी हैं। कमिश्नर प्रातरू 11 बजे से आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य विभागए महिला एवं बाल विकास विभागए डीन मेडिकल कालेज तथा आयुष अधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे से आयोजित बैठक में कृषि तथा उससे जुड़े विभागों की योजनाओं तथा जय किसान ऋण माफी योजना की समीक्षा की जायेगी। इस बैठक में कृषिए उद्यानिकीए पशुपालनए डेयरीए मण्डी बोर्डए सहकारिताए विपणन संघए नागरिक आपूर्ति निगमए खाद्य विभागए जल संसाधनए मछली पालनए बीज निगम तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी क्रम में कमिश्नर दोपहर बाद दो बजे से आयोजित बैठक में स्थानीय निकायों के कार्यों तथा विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में श्रम विभागए पीएचईए पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनीए सामाजिक न्याय एवं निरूशक्त जन कल्याण तथा नगरीय निकाय के अधिकारी शामिल होंगे। कमिश्नर शाम 4 बजे से आयोजित बैठक में स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में उद्योगए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानए प्राचार्य पालीटेकनिकए उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभागए अग्रणी बैंक प्रबंधकए रोजगार कार्यालयए इंजीनियरिंग कालेजए नगरीय प्रशासनए शहरी विकास अभिकरणए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारीए स्वरोजगारए कृषि विभागए उद्यानिकीए पशुपालन तथा मछली पालन विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...