बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र.छात्राओं के लिये बनेगा छात्रावास

रीवा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में संचालित उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा दी जायेगी। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने रीवा सहित 41 जिला मुख्यालयों में छात्रावास निर्माण के लिये 316 करोड़ रूपये की राशि को मंजूरी दी है। इस राशि से बालक तथा बालिकाओं के लिये अलग.अलग छात्रावास बनाये जायेंगे। लोक निर्माण मंत्री ने छात्रावास भवनों का निर्माण गुणवत्ता के साथ तय समय.सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में छात्र तथा छात्राओं के लिये सौ.सौ सीटर छात्रावास बनाये जायेंगे। बालक छात्रावास के लिये तीन करोड़ 85 लाख रूपये तथा बालिका छात्रावास के लिये तीन करोड़ 86 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है। छात्रावासों का निर्माण लोक निर्माण विभाग पीआईयू द्वारा किया जायेगा। इन छात्रावासों में लायब्रोरीए कम्प्यूटर लैब तथा प्रशिक्षण केन्द्र की भी सुविधा दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...