बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

एसडीएम के सुपरवीजन में आज होगी किसानों और सीमेंट प्रबंधन की बैठक

 मैहर। एम.पी.बिरला परफेक्ट सीमेंट भरौली कंपनी के कर्मचारी एवं किसान संघ के द्वारा संचालित किसान क्रांति सेना के बैनर तले चल रहे पिछले तीन वर्षो से क्रमिक अनषन के छै: सूत्रीय मांगो का आज तक किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं हो पाया है। दिनांक 30 जनवरी की मीटिंग में एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने किसानों की समस्याओं को देखते हुये कंपनी प्रबंधन को फटकार लगाई थी। और किसानों की मांग संबंधी सभी दस्तावेजो को लेकर एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने को कहा था। वह मीटिंग आज होगी इस मीटिंग पर सभी किसानो की उम्मीदे टिकी हुई है कि एसडीएम किसानों की समस्याओं का समुचित निराकरण करवा देगें। कंपनी प्रबंधन की तरफ से किसानों को दबाने के लिये घोर षडयंत्र किये गये जैसे दरियार सिंह गोड़ निवासी सढ़ेरा जब रजिस्ट्री हुई उस दौरान उसकी जमीन का मूल्य तथा माकान का अलग मूल्य देने की षर्त हुई पर कंपनी प्रबंधन ने दरियार सिंह के साथ धोखा किया। उसके पांच कमरे और 10 बाई 30 की दो परछी थी। उसका मुआवजा कंपनी प्रबंधन ने 1,50,000 बनाया था। उसी समय उनके पडोसियो को उनके छोटे-छोटे घरो का 10,00,000 मुआवजा दिया गया। इसी बात को लेकर दरियार सिंह ने अपना घर खाली नही किया। कंपनी प्रबंधन ने दरियार सिंह उसकी पत्नी तथा उसकी मां का हांथ और मुंह बांधकर रात्रि को 1:00 बजे कंपनी के जे.सी.बी से उसका घर गिरा दिया। इसके पष्चात कंपनी प्रबंधन के द्वारा दरियार सिंह सहित अन्य पांच लोगो के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करवाया। इस प्रकार से कंपनी प्रबंधन किसानो के खिलाफ षडयंत्र कर रही है जिससे किसान अपने आप उस क्षेत्र को छोड़कर के भाग जाये संगठन के पदाधिकारी की तरफ से एसडीएम से आग्रह है कि गरीबो की समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुये किसानों को न्याय दिलवायें। इस अवसर पर संदीप सिंह, अध्यक्ष पवनकुमार पांडेय, उपाध्यक्ष रामचरण रजक, तुलसीदास कुषवाहा, लखन पटेल, भज्जू कोल, ज्ञान सिंह, गयादीन सेन, गीता बाई, राजेष पटेल,बंदन पटेल,महेन्द्र तिवारी, युवा नेता साक्षी तिवारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...