शनिवार, 16 मार्च 2019

प्रयागराज में विसर्जित की गई सुंदरलाल की अस्थियां


rsm309@gmail.com rsmishra309@gmail.com

AttachmentsFri, Mar 15, 7:37 AM (3 days ago)
to editor
रीवा सहित सीधी, सतना, शहडोल के भी नेता शामिल, सभी विकासखण्डों मुख्यालयों से निकाली गई कलश यात्राएं 
पूर्व सांसद एवं रीवा जिले के गुढ से विधायक रहे सुंदरलाल तिवारी की अचानक मृत्यु के बाद जहां एक तरफ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शोक की लहर व्याप्त है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस जन एक जुट होकर उनके अंतिम संस्कार और मिट्टी की कलश यात्रा को लेकर प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। जिले भर के कांग्रेसियों ने ब्लाक एवं तहसील मुख्यालय में कलश यात्रा निकालने के बाद प्रयागराज में वैदिक रीति रिवाज के साथ अस्थिकलश के विसर्जन में बढचढ कर भाग लिया। कलशयात्रा में में जहां एक तरफ सिरमौर विधानसभा से रमाशंकर मिश्र त्योंथर से कौशलेश द्विवेदी व रमाशंकर सिंह हिमाशुंधर सिंह, मऊगंज से यदुवंशमणि शुक्ला, बृजेन्द्र शुक्ला, सिद्धनाथ पाण्डेय सिरमौर, सेमरिया हनुमना मनगवा देवतालाब के अलावा सतना सीधी एवं शहडोल के लोगों ने उनके कलश यात्रा में भाग लेकर प्रयागराज पहुंचे। 
कीर्तिप्रभा, रीवा। 
कांग्रेस नेता यदुवंश मिश्रा ने कहा हमारे महान नेता स्व. श्री सुन्दर लाल तिवारी में अनैतिक ताकतों को नेस्तनाबूद करने की थी असीम क्षमता पार्टी के साथ ही समूचे विन्ध्य की हुई अपूर्णीय क्षति उनके जाने के जिले भर में पसरा जिले भर में सन्नाटा लोग दिख रहे मायूस - कांग्रेस नेता यदुवंश मिश्रा आज सुबह जिले भर में  कांग्रेस पार्टी के जन प्रिय नेता पूर्व सांसद स्व.श्री सुन्दरलाल तिवारी जी की अस्थि कलश यात्रा निकली उसी तारतम्य में स्वर्गीय श्री तिवारी जी के अस्थि कलश आज15 मार्च को सुबह 10 बजे मऊगंज भाठी मोड़ में पहुंचने पर अपने प्रिय नेता को काफी संख्या में आये स्थानीय नेता गण कार्यकर्ता समाजसेवी जन एवं नागरिक गण अपने स्व.नेता को पुष्पों के साथ नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखते हुए शोक रखा गया। अस्थि कलश को साथ लेकर पहुंचे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पतुलखी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष हनुमना राधा रमण तिवारी, नरेन्द्र तिवारी  मऊगंज से रवाना होकर खटखरी, हनुमना शाहपुर, पहाडी होते हुए अस्थि कलश लेकर प्रयागराज पहुंचेगे जहां पर बैदिक रीति रिवाज से अस्थि विसर्जन किया जाना है।
इनकी रही मौजूदगी
इस शोक सभा मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता यदुवंश मिश्रा,वरिष्ठ समाजसेवी शम्भू प्रसाद द्विवेदी नगर परिषद उपाध्यक्ष मऊगंज प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि अब्दुल कयूम सिद्दीकी पूर्व अधिवक्ता संघ व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद विश्वनाथ मिश्र,पूर्व जल संथा अध्यक्ष बसन्त मिश्रा,जिला कांग्रेस महामंत्री राजू सिंह सेंगर,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जियाउद्दीन खान,पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जनपद सदस्य शेखमुखतार सिद्दीकी,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष जेबलाल पटेल,समाजसेवी नेता संगमलाल पाण्डेय, रमानिवास पाण्डेय,विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष मकसूद खान,पार्षद बारिस खान, कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष मऊगंज श्रीमती अरुणा तिवारी पूर्व समिति अध्यक्ष एड. मृत्युंजय चतुर्वेदी ,एड.सतीष दुबे,पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल तिवारी, युवा समाजसेवी नेता नफीस खान नगर कांग्रेस अध्यक्ष बिद्या चरण दुबे,एडवोकेट बृजेश तिवारी, युवा नेता मालिक पाण्डेय,अल्पसंख्यक बिभाग जिला उपाध्यक्ष फत्ते खान,अल्पसंख्यक बिभाग अध्यक्ष अन्नू खान,युवा नेता टिंकू खान,विपिन त्रिपाठी ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष,अनिल शर्मा,युवा समाजसेवी नेता दिलीप मिश्रा बबलू सिंह अदयपुर ,विक्की सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष बहेराडाबर ,गौरब गर्ग,समन्वयक  कांग्रेस आईटी सेल ,संजीव शुक्ला ठ्ठह्यह्वद्ब संयोजक,संजय खान , अलाउददीन खान,मोहित खान ,शिवेष मिश्रा युवक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष खटखरी,दाऊद खान,अतुल मिश्रा, प्रदीप सिंह गब्बर ठ्ठह्यह्वद्ब कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष,रोहित पांडे, ने अपने नेता के अस्थि कलश में श्रद्धांजलि अर्पित किया।

पत्रकार गणों ने भी दी श्रद्धान्जलि
स्थानीय पूर्व नगर कांग्रेस व पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश दुबे रिपोर्टर बृजेन्द्र पाण्डेय, दैनिक भाष्कर रिपोर्टर रियाज खान ब्यूरो चीफ दैनिक आलोक टी एन मिश्रा, रिपोर्टर रिएक्ट इंडिया धर्मेंद्र ताम्रकार मनोज पाण्डेय ने भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित किया।
2 Attachments


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...