गुरुवार, 14 मार्च 2019

सुंदरलाल का निधन, जनता में पसरा दर्द

रीवा के लाल की मृत्यु से आश्र्चय चकित है रीवा की जनता
रीवा। जहां एक तरफ अगले माह 6 मई को विंध्य क्षेत्र की लोकसभा सीटों पर चुनाव निश्चित हो गया है साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों के चयन को लेकर उधेडगुल शुरू है तो वहीं दूसरी तरफ रीवा की शियासत प्रमुख पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के निधन से विंध्य की राजनीति की दिशा ही बदल गई है। रीवा जो विंध्य की राजनीति ही नहीं प्रदेश् की राजनीति की दिशा और दशा को आगे बढता रहा है उसी विंध्य के रीवा में राजनीतिक छत्रकों का सूनापन आम आदमी से लेकर मतदाताओं तक चिंता का विषय है। गत दिवस पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के निधन के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिगविजय सिंह सहित नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मंत्री द्वय जीतू पटवारी व पीसी शर्मा तथा उपस्थित जन समुदाय तथा इस घटना के प्रति दुखित होने के साथ-साथ आश्चर्य चकित लग रहे थे ऐसा लग रहा था कि इस घटना के बाद से उनके मन में खुद ही डर समा गया है। लोग तो यह भी कहते पाए गए कि सुंदरलाल के निधन से रीवा की राजनीति को बड़ा झटका लगा है तथा गरीबों और उनके समर्थक औंधे मुह गिर पडे हैं जिन्हें कोई रास्ता समझ में नहीं आ रहा है लिहाजा विंध्य की जनता को एक बार नए सिरे से अपने चहेते नेता की तलाश और सम्मान को बरकरार रखने की चाहत है। 
उल्लेखनीय है कि विंध्य की माटी में पंडित शंभूनाथ शुक्ल से लेकर गोविंद नारायण सिंह के साथ साथ अर्जुन सिंह जैसे दबंग और कूटनीतिक नेतृत्वि प्रदेश की राजनीतिक ही नहीं राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय क्षितिज पर अपना नाम प्रतिभा किया हैँ विंध्य की विधानसभा में शंभूनाथ शुक्ला के सहयोगी रहे विंध्य में व्हाइट टाइगर और विंध्य नायक जैसे शसक्त उदगार से सम्मानित पूर्व विंस अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी ने मप्र ही नहीं पूरे देश में अपने अध्यक्षी कार्यकाल के दौरान विशेषाधिकार से सम्मानित स्पीकर नवाजे गए थे। प्रदेश के अंदर मप्र की विधानसभा का स्थान विश्वस्तरीय सदमों में माना जाता है जिसकी नीव विंध्य की विधानसभा से बने ठने श्रीयुत तिवारी ने रखी थी। जो आज प्रदेश के लिए प्रदेश को गौरवान्तिव कर रहे है यह महज संयोग है कि उनके न रहने के 1 वर्ष बाद भी उनका उत्तराधिकारी और रीवा का लाल सुंदरलाल तिवारी भी उनकी चहेती जनता को छोंडकर चले गए। जिससे पूरे लोकसभा की जनता शोकाकुल होने के साथ-साथ अंदर ही अदंर कराह सी रही है। 
2 Attachments
 
 
विवेकानंद पार्क में आयोजित की गई शोकसभा 
कीर्तिप्रभा, रीवा।
रीवा के पूर्व सांसद सुदरलाल तिवारी की असमयिक मृत्यु हो जाने पर रीवा जिले के ही नहीं विंध्य का जन-जन जहां एक तरफ शोक में डूब गया है तो वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र के बुद्धजीवी, समाजसेवी व कई दशक से अमहिया परिवार से जुडे हुए लोग व्याकुल से हो गए हैं, उन्हें ऐसा कोई रास्ता नहीं दिख रहा है जिसके दरवाजे में वे जाकर अपनी व्यथा कथा को सुना सकें तथा दुख दर्द बाटने वाले से कुछ कह सके। पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के निधन को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लाक मुख्यालयों व तहसीलों में लोग शोकाकुल होकर कहीं सभाएं कर रहे हंै तो कहीं बैठकर मातम मना रहे हैं। इसी सिलसिले में शहर के विवेकानंद पार्क में सायंकाल बेला पर रीवा शहर के कांग्रेसियों ने शोक सभा आयोजित की। 
श्रृद्धांजली सभा में रीवा लोकसभा के ए.आई.सी.सी. पर्यवेक्षक प्रभाकर झा, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण भगत, शहर अध्यक्ष गुरूमीत सिंह मंगू, वरिष्ठ नेता सरदार प्रहलाद सिंह, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमाशंकर मिश्र, डी.पी. सिंह, इंजी. राजेन्द्र शर्मा, डॉ0 मुजीब खान, बृजभूषण शुक्ला, शिव प्रसाद प्रधान, सरोजनी मिश्रा, चन्द्रमणि शुक्ला,  रमाशंकर सिंह, विद्यावती पटेल, लखनलाल खण्डेलवाल, गोविन्द शुक्ला, कविता पाण्डेय, अर्चना द्विवेदी, सीमा सिंह, रमा दुबे, नजमा बेगम, बृजेश पाण्डेय, वसीमराजा, मखदूम खान, प्रदीप सोहगौरा, गजेन्द्र द्विवेदी, कुवर सिंह, शिव बालक तिवारी, गया प्रसाद श्रीवास, रामायण पाण्डेय, पवन पाठक, हरगोविन्द सिंह तिवारी, अनुपम तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष मनीष नामदेव, शीवेन्द्र सिंह, अनिल मिश्रा, प्रकाश तोमर, बृजेन्द्र गुप्ता बिज्जी, धर्मेन्द्र तिवारी, राजेश नामदेव, लियाकत खान, अंकित सिंह, पार्षद सज्जन पटेल, अकरम खान, एहसानुल हक नानू, स्वतंत्र शर्मा, आशिफ अंसारी, आशिक खान, मनोज अग्रवाल, संदीप जडिय़ा, सूर्यमाणी मिश्रा, रविन्द्र सोहगौरा, अंजनी पाण्डेय, मुस्ताक खान, निशांत सिंह, राजकुमार शर्राफ, अनिल सिंह पिंटू, जगनिवास द्विवेदी, दिलीप ठारवानी, राजू निरंकारी, जुबेर खान प्रिन्सू, वसीम खान, तनवीर, अजीत पाण्डेय शेरू, अमित चतुर्वेदी, विजय तिवारी, अजय पाण्डेय, अनामिका द्विवेदी, ममता तिवारी सहित कांग्रेस के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
स्पष्टवादी, मुखर वक्ता व सर्वहारा वर्ग के जननेता सुन्दरलाल तिवारी को जिला कांग्रेस ने दी विनम्र श्रृद्धांजली
रीवा। जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी रीवा के तत्वाधान में विध्य के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुन्दरलाल तिवारी के आकस्मिक निधन पर श्रृद्धांजली सभा आयोजित कर विनम्र श्रृद्धांजली अर्पित किया, व उनके कांग्रेस के प्रति समर्पण भाव व विचारो को आत्मसात कर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने का संकल्प भी लिया। स्थानीय विवेका नंद पार्क में गुरूवार को आयोजित श्रृद्धांजली सभा में वक्ताओं ने पूर्व सांसद सुन्दरलाल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि श्री तिवारी विंध्य के एक ऐसे कांग्रेस नेता थे जो सादा जीवन जीने पर यकीन करते थे। स्पष्टवादी मुखरवक्ता होने के साथ-साथ सत्य के पुजारी थे व जात पात से परे सर्वहारा वर्ग के लिये अपने अंतिम सांस तक सेवा की। श्री तिवारी जी के अचानक हम सब के बीच से चले जाने से जो क्षति कांग्रेस परिवार को हुई है उसकी भरपाई सायद ही इस सदी में सम्भव हो सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...