गुरुवार, 29 नवंबर 2018

चार आदतन अपराधियों का जिला बदर

सतना (ब्यूरो)।  जिला दण्डाधिकारी सतना ने मध्यप्रदेष राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 धारा-5 (क) 13 के अन्तर्गत जिले के 4 आदतन अपराधियों को सम्र्पूण सतना जिला एवं समीपवर्ती जिला रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने के आदेष दिए हैं।
जिला दण्डाधिकारी के आदेष के मुताबिक ग्राम अबेर थाना कोटर निवासी भूपेन्द्र सिंह पटेल पिता जयनारायण सिंह एवं सत्यम सिंह पिता समर सिंह, ग्राम भुलनी नागौद निवासी मनीष सिंह पिता केषव प्रताप सिंह, तथा ग्राम अबेर थाना कोटर निवासी अषोक बुनकर उर्फ कल्लू कोरी को उपर्युक्त जिलों कीे सीमाओं से बाहर जाकर अपना आचरण सुधारने के निर्देष देनेे साथ ही बिना सक्षम अधिकारी कीे अनुमति प्राप्त किए 1 वर्ष की कालावधि तक इन जिलों की सीमाओं में प्रवेष नहीं करने का आदेष दिया गया है।
लोक अदालत 8 दिसम्बर को
सतना (ब्यूरो)।  जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी.एन.शुक्ला की अध्यक्षता में लोक अदालत के आयोजन के संबंध में सोमवार को बैठक तथा विधि दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत 8 दिसम्बर को आयोजित होगी। लोक अदालत में राजीनामा, आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, परिवार न्यायालय के प्रकरण, चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर दुघर्टना दावा, श्रम न्यायालय, पानी के बिल, वैवाहिक प्रकरण, सर्विस मैटर्स, राजस्व प्रकरण, बीमा कम्पनी, नगर पालिका निगम, नगर पंचायत, विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
बस-स्कूल वाहन सड़क दुघर्टना की मजिस्ट्रियल जांच एस.डी.एम. मझगवां करेंगे
सतना (ब्यूरो)।  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सतना ने बिरसिंहपुर-सेमरिया मार्ग पर गुरूवार को हुई बस-स्कूल वाहन सड़क दुघर्टना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी मझगवां श्री ओम नारायण सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी को विभिन्न बिन्दुओं पर जांच पूर्ण कर 30 दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेष दिया गया है।
 चुनाव सामग्री की वापसी  व्यंकट क्रमांक-1 में हुई
सतना (ब्यूरो)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदान पष्चात चुनाव सामग्री की वापसी शा0उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में होगी। मतदान सामग्री में पीठासीन अधिकारी की डायरी वोटर टर्न आउट एवं प्रारूप-17 ग भाग 1 के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रषिक्षण बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेष अग्रवाल, प्रषिक्षण अधिकारी डॉ0 बी.के. गुप्ता, जिला योजना अधिकारी श्री राजेष कछुवाहा एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त ई-गर्वेनेंस के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक उपस्थित थे।
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पष्चात चुनाव सामग्री की वापसी शा0उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में जमा होगी। मतदान सामग्री जमा करते समय पीठासीन अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी अपने मोबाईल अनिवार्य रूप से अपने पास चालू रखें, जिससे कोई समस्या आने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके।
छात्रों ने निकाली सशक्त लोकतंत्र की मशाल रैली
सतना (ब्यूरो)। यहां शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ. श्रीमती क्रांति राजौरिया के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरुकता विषाल मशाल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा लोकतंत्र की यही पुकार-शत-प्रतिशत हो मतदान, सुगम मतदान, सुलभ मतदान जिद करो वोट करो आज जैसे विभिन्न नारों से संपूर्ण बाजार क्षेत्र सहित आसमान गूंज उठा। रैली में महिला बाल विकास अधिकारी श्यामकिषोर द्विवेदी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हीरालाल प्रजापति, एनएसएस दलनायक आशीष सिंह बघेल, कैंपस एम्बेसडर श्रद्धा पाठक, दिव्या गर्ग, हर्षित प्रजापति के अलावा छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।
९ जोन में बंटा शहर, बेहतर कार्य करने पर समानित होंगे कर्मचारी
सतना (ब्यूरो)। नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के मद्देनजर शहरको साफ सुथरा बनाने के लिए सोमवार से नई सफाईव्यवस्था लागू कर दी। इस व्यवस्था के तहत जहां सभी४५ वार्डों को ९ जोन में बांट दिया गया वहीं प्रत्येक जोनकी निगरानी के लिए अलग से प्रभारी अधिकारी भीनियुक्त किए गए हैं।
इस अभियान के तहत शहर मेंकितनी साफ सफाई की गई है इसकी निगरानी करनेके लिए भी प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त कियागया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिकनगर निगम ने स्वच्छता मिशन के तहत शहर कीसाफ सुथरा बनाने के लिए नई सफाई व्यवस्था लागूकी है। यह नई सफाई व्यवस्था के तहत सोमवार सेकार्य शुरू कर दिया गया।
५-५ वार्डों के बनाए जोन
नई सफाई व्यवस्था के लिए निगमायुक्त प्रवीण सिंहअढ़ायच ने शहर को ९ जोन में बांटा है। प्रत्येक जोनमें पांच वाड रखे गए हैं। इन वार्डों में पहले से तैनातसफाई कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य शाखा सेसिपाही और दरोगा तैनात रहेंगे। इसके साथ ही नगरनिगम के अन्य शाखाओं के अधिकारियों को इनसभी जोन की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।यह अधिकारी सुबह ८ बजे नगर निगम कार्यालय मेंहाजिरी देंगे और फिर अपने अपने प्रभार वाले वार्डों में पहुंचेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...