गुरुवार, 29 नवंबर 2018

ईवीएम मशीनें स्ट्रांगरूम में रखी गयीं

कीर्तिप्रभा रीवा।  विधानसभा निर्वाचन 2018 के सिलसिले में गत दिवस 28 नवम्बर 2018 को हुये मतदान के उपरांत जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग में लायी गयी ईवीएम मशीनों को स्थानीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में बनाये गये स्ट्रांगरूम में रखवा दिया गया है। प्रेक्षकों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील भी कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि मतदान उपरांत विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीनों को लेकर मतदान दल के सदस्य 28 नवम्बर की रात्रि में रीवा आना शुरू हो गये थे। इन सभी मशीनों को जमा करने के उपरांत स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि सशस्त्र बल के हथियारधारी जवान चौबीसों घण्टे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये तैनात किये गये हैं। मतगणना दिवस 11 दिसम्बर को स्ट्रांग रूम खोला जायेगा।
निष्पक्ष, निर्बाध व शांतिपूर्ण मतदान के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी द्वारा आभार व्यक्त
रीवा। विधानसभा निर्वाचन 2018 के सिलसिले में जिले में निष्पक्ष, निर्बाध व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक तथा पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना ने निर्वाचन कार्य में जुडे समस्त व्यक्तियों के प्रति आभार ज्ञापित किया है।  उन्होंने जिले के निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा व लगन से कार्य करने की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके सहयोग से मतदान जैसा महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। अधिकारी द्वय ने जिले के विभिन्न राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों व प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया है जिनकी सकारात्मक सोच, सहयोग एवं समन्वय के कारण बिना किसी बाधा के मतदान कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो सका।  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रीवा जिले की जनता के प्रति भी ह्मदय से आभार ज्ञापित किया है जिनके द्वारा प्रशासन को दिये गये सहयोग के कारण मतदान प्रक्रिया निर्बाध ढंग से संपादित हो सकी। कलेक्टर एवं एसपी ने पिं्रट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुडे सभी प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार ज्ञापित किया है जिनके सहयोग से मतदान का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने मीडिया द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु सकारात्मक कार्य करने के लिये साधुवाद दिया है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था में लगे विभिन्न अधिकारियों, जवानों को भी शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान हेतु अधिकारी द्वय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। प्रदेश के बाहर से आये पुलिस बल द्वारा मुस्तैदी से की गई डयूटी के लिये भी कलेक्टर एवं एसपी ने धन्यवाद दिया है।
मतदान कर घर जा रहे बाइक सवार की दुर्घटना में मौत
रीवा। मतदान करने के बाद बाइक से जा रहे दुर्गेश खैरवार पुत्र मोहनलाल खैरवार 25 वर्ष तथा अशोक कोल 22 वर्ष दोनों निवासी जगमल शेहरा थाना देवलौंद बुधवार को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दुर्गेश खैरवार की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गांव से एक किलोमीटर दूर बने पोलिंग बूथ में मतदान करने गए हुए थे और लौटते समय उनकी बाइक पेड से सीधे टकरा गई थी। जिसके चलते दोनों को गंभीर चोट लगी और दुर्गेश के सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गई।
बाइक-साइकिल भिड़ंत, चार घायल
सिटी कोतवाली थाना के लोही गांव के पास गुरुवार की दोपहर 3 बजे बाइक साइकिल की भि?ंत में बाइक सवार रामकरण, दिक्षा और सुकरनिया निवासी अमरपाटन जिला सतना तथा साइकिल सवार गनपति साहू निवासी लोही गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बाइक सवार गुढ की ओर से लौट रहे थे। जबकि साइकिल सवार गनपति गांव में ही सैर सपाटा कर रहा था और रीवा-गुढ मार्ग में सीधी भिड़ंत हो जाने से सभी चार लोग घायल हुए हैं।
प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्क्रूटनी की गयी
रीवा।  विधानसभा निर्वाचन 2018 के तारतम्य में मतदान के उपरांत जमा किये गये कागजात व प्रपत्रों की प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्क्रूटनी की गयी। स्थानीय इंजीनियरिंग कालेज में विधानसभावार प्रपत्रों व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रेक्षकों ने राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों व प्रतिनिधियों के समक्ष स्क्रूटनी की तथा मतदान के दौरान भरे गये कागजात के विषय में जानकारी दी। इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...