गुरुवार, 29 नवंबर 2018

डीजे के विवाद में चाकू से हमला, दो घायल

रीवा। बरहौं संस्कार कार्यक्रम के दौरान डीजे बंद करने को लेकर आक्रोशित लोगों ने जितेन्द्र साकेत पुत्र रामलखन साकेत निवासी पटपर टोला समान तथा संतोष साकेत के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिए और विवाद कर रहे लोगों में से एक युवक ने जितेन्द्र साकेत के पेट पर चाकू से घातक प्रहार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकू के हमले से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जितेन्द्र के घर में बरहौं संस्कार का कार्यक्रम गत सोमवार को आयोजित था और रात 10 बजे कार्यक्रम समाप्त हो चुका था। इसी बीच उनके परिचित और पडोसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए। वे लगातार डीजे चालू करवाने के लिए अडे हुए थे और उन्होंने बताया कि रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा तथा डीजे बंद हो चुका है। यह बात हमलावरों को इतनी नागवार लगी कि उन्होंने मारपीट करते हुए चाकू घोंप दिया।
खुशियां बदली चीख-पुकार में
मारपीट से घायल लोगों ने बताया कि एक तरफ बरहौं संस्कार लेकर घर में खुशी का माहौल था। सभी गीत गानों के साथ भोजन आदि कार्यक्रम में व्यस्त थे तो वहीं हमलावरों द्वारा की गई हरकत के चलते घर में मौजूद सदस्यों और रिश्तेदारों में चीख-पुकार शुरू हो गई। चाकू के हमले से घायल युवकों को लहू-लुहान हालत में घर के सदस्य अस्पताल लेकर पहुंचे।वहीं हमलावर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत समान थाने में पीडितों द्वारा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...