सतना (ब्यूरो)। मारकुंडी थाना क्षेत्र के लखनपुर पहाड़ में पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद जहां साढ़े पांच लाख के ईनामी डकैत बबुली कोल को गोली लगने की खबरें आरही हैं वहीं पुलिस ने डकैतों को राहत पहुंचा रहे दो लोगों को भी गोली लगी है। पुलिस नेडकैतों को राहत पहुंचा रहे चार लोगों को गिर
तार करने में सफलता पाई है। फिलहालएमपी और यूपी पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई शनिवार को जारी है। इस संबंध में मिलीजानकारी के मुताबिक मारकुंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम लखनपुर पहाड़ में यूपीपुलिस और डकैतों के बीच हुई जबरदस्त मुड़भेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में दोनो तरफ से गोलियों की बौछार हुईजिसमें दस्यु सरगना बबली कोल को गोली लगने कीखबरें आ रही हैं। हालाकि इस बात की पुष्टि अभी नहींहुई।
सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को देर शाम मारकुंडी एसएचओ रामेंद्र कुमार तिवारी,मानिकपुर एसएचओ केपी दुबे, बहिलपुरवा एसएचओ साजिद अली खां व एंटी डकैतीटीम प्रभारी मय हमराही फोर्स के साथ लखनपुर पहाड़ में सर्चिंग आपरेशन कर रहे थे।इसी दरमियान पुलिस को डकैतों के मौजूद होने की आहट मिली। डकैतों की मौजूदगीहोने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए डकैतों को सरेंडर के लिए ललकारा। पुलिस से घिरा जानकर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। लिहाजा जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भीगोलियां चलाईं। दोनों तरफ से हुई जमकर गोलीबारी के बीच साढे 5 लाख के इनामीडकैत बबली कोल को गोली लगने की खबर है। हालाकि डकैत अंधेरे का फायदाउठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। मुड़भेड़ के बाद से लगातार यूपी पुलिस एसपीमनोज कुमार झा की उपस्थित में सर्चिंग आपरेशन में जुट गई।
पकड़े गए डकैतों के ४ सहयोगी
शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के बाद यूपी पुलिस के साथ एमपीपुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। एमपी और यूपी कीपुलिस संयुक्त कार्रवाई कर डकैतों को तलाश ही रही थी किइसी दौरान डकैतों को राहत पहुंचाने वाले पुलिस के हत्थे चढग़ए।
सूत्र बताते हैं कि संयुक्त ऑपरेशन के दौरान यह चारोंलोग डकैतों को राहत सामग्री पहुंचाने जा रहे थे कि पुलिस सेइनका सामना हो गया। यह लोग भी हथियारों से लैस थे।पुलिस को देखकर यह लोग पहले जंगल में भागने लगे। इसीदौरान पुलिस की फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। पकड़े गएइन डकैतों के सहयोगियों से पुलिस ने रायफल बरामद की है।पुलिस अब इन लोगों से पूछताछ कर बबुली गिरोह के संबंध मेंजानकारी जुटा रही है।
जंगल में कूदे एमपी-यूपी के एसपी
बबुली गैंग से मुठभेड़ के बाद से जहां यूपी पुलिस अपना सर्चिंगऑपरेशन कर रही थी वहीं मुठभेड़ का पता चलते ही जंगल मेंएमपी पुलिस भी उतर गई। बताया गया है कि एमपी और यूपीके पुलिस अधीक्षक अपनी अपनी पुलिस पार्टियों के साथजंगल में संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। सूत्र बतातेहैं कि पुलिस को इस बात का संभावना है कि डकैत बबुलीमुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ है लिहाजा दोनोराज्यों की पुलिस बबुली की तलाश में जंगल में उतर गई है।
तार करने में सफलता पाई है। फिलहालएमपी और यूपी पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई शनिवार को जारी है। इस संबंध में मिलीजानकारी के मुताबिक मारकुंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम लखनपुर पहाड़ में यूपीपुलिस और डकैतों के बीच हुई जबरदस्त मुड़भेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में दोनो तरफ से गोलियों की बौछार हुईजिसमें दस्यु सरगना बबली कोल को गोली लगने कीखबरें आ रही हैं। हालाकि इस बात की पुष्टि अभी नहींहुई।
सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को देर शाम मारकुंडी एसएचओ रामेंद्र कुमार तिवारी,मानिकपुर एसएचओ केपी दुबे, बहिलपुरवा एसएचओ साजिद अली खां व एंटी डकैतीटीम प्रभारी मय हमराही फोर्स के साथ लखनपुर पहाड़ में सर्चिंग आपरेशन कर रहे थे।इसी दरमियान पुलिस को डकैतों के मौजूद होने की आहट मिली। डकैतों की मौजूदगीहोने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए डकैतों को सरेंडर के लिए ललकारा। पुलिस से घिरा जानकर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। लिहाजा जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भीगोलियां चलाईं। दोनों तरफ से हुई जमकर गोलीबारी के बीच साढे 5 लाख के इनामीडकैत बबली कोल को गोली लगने की खबर है। हालाकि डकैत अंधेरे का फायदाउठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। मुड़भेड़ के बाद से लगातार यूपी पुलिस एसपीमनोज कुमार झा की उपस्थित में सर्चिंग आपरेशन में जुट गई।
पकड़े गए डकैतों के ४ सहयोगी
शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के बाद यूपी पुलिस के साथ एमपीपुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। एमपी और यूपी कीपुलिस संयुक्त कार्रवाई कर डकैतों को तलाश ही रही थी किइसी दौरान डकैतों को राहत पहुंचाने वाले पुलिस के हत्थे चढग़ए।
सूत्र बताते हैं कि संयुक्त ऑपरेशन के दौरान यह चारोंलोग डकैतों को राहत सामग्री पहुंचाने जा रहे थे कि पुलिस सेइनका सामना हो गया। यह लोग भी हथियारों से लैस थे।पुलिस को देखकर यह लोग पहले जंगल में भागने लगे। इसीदौरान पुलिस की फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। पकड़े गएइन डकैतों के सहयोगियों से पुलिस ने रायफल बरामद की है।पुलिस अब इन लोगों से पूछताछ कर बबुली गिरोह के संबंध मेंजानकारी जुटा रही है।
जंगल में कूदे एमपी-यूपी के एसपी
बबुली गैंग से मुठभेड़ के बाद से जहां यूपी पुलिस अपना सर्चिंगऑपरेशन कर रही थी वहीं मुठभेड़ का पता चलते ही जंगल मेंएमपी पुलिस भी उतर गई। बताया गया है कि एमपी और यूपीके पुलिस अधीक्षक अपनी अपनी पुलिस पार्टियों के साथजंगल में संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। सूत्र बतातेहैं कि पुलिस को इस बात का संभावना है कि डकैत बबुलीमुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ है लिहाजा दोनोराज्यों की पुलिस बबुली की तलाश में जंगल में उतर गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें