गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

राम मंदिर निर्माण हेतु शिवसेना ने किया सद्वुद्धि यज्ञ

रीवा। शिव सेना पार्टी जिला इकाई रीवा के द्वारा आज झिरिया स्थित शिव मंदिर में शिव सैनिकों के द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ किया गया तथा जय श्रीराम के नारे लगाये गये। इस अवसर पर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शिव सेना के रीवा विधानसभा प्रत्याशी रोहित पाटिल ने कहा कि अहंकार में चूर मोदी सरकार राम मंदिर का मुद््दा भूल चुकी है, सरकार तत्काल राम मंदिर का निर्माण कराये अन्यथा शिव सेना का विशाल आन्दोलन अयोध्या एवं संसद भवन के बाहर होगा। मंदिर निर्माण के लिए शिव सेना युद्ध स्तर की लडाई लडेगी। सद्बुद्धि यज्ञ में मुख्य रूप से शिव सेना जिला प्रमुख एड. श्रीकृष्ण गुप्ता, मीडिया प्रभारी कवि मिश्रा, अंकित सोनी, विजय कुन्देर, रोहित दुबे, कल्लू सोनी, सुमित सोनी, अतुल त्रिपाठी, विनय सेन, नरेन्द्र बाल्मीक, नीरज सोनी, अज्जू प्रजापति, राहुल चिकवा, आकाश शुक्ला इत्यादि शिव सैनिक उपस्थित रहे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...