रीवा। विगत 22 नवम्बर 2018 को महाराजा होटल के सामने झिरिया में संचालित महाकाल भोजनालय के मालिक श्री संजय सिंह उर्फ संजू सिंह के साथ रात्रि करीब 11 बजे परमानन्द उर्फ पम्मी सोनी एवं उसके दर्जन भर साथियों ने क्रूरतम तरीके से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई जहां उपचार के उपरान्त संजू सिंह की मृत्यु हो गई। जिसको लेकर रॉयल राजपूत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह बघेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल रीवा पुलिस अधीक्षक से मुलाखात कर एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि संजय सिंह के हत्या के मुख्य आरोपी परमानन्द उर्फ पम्मी सोनी एवं उसके दर्जनों साथियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय साथ ही प्रत्यक्षदर्शी विकास सिंह को मुख्य गवाह बनाया जाय। प्रतिनिधि मण्डल ने यह भी मांग किया है कि मृतक संजू सिंह की पत्नी नेहा सिंह ने भी यह खुले आम आरोप लगाया है कि परमानन्द सोनी उर्फ पम्मी द्वारा संजू सिंह से 9 लाख रुपये उधार लिया था मांगने पर आना कानी करता रहा और जान से मारने की धमकी देता रहा। मृतक संजू सिंह के पत्नी ने थाना सिविल लाइन के टीआई से बयान दर्ज करने को कहा लेकिन टीआई द्वारा आज तक उनका बयान दर्ज नहीं किया जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि टीआई मुख्य आरोपी परमानन्द सोनी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। रॉयल राजपूत संगठन जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह सोमवंशी ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि प्रत्यदर्शी विकास सिंह एवं संजू सिंह की पत्नी को गवाह बनाते हुए मुख्य आरोपी परमानन्द उर्फ पम्मी सोनी को तत्काल गिरफ्तार किया जाय अन्यथा संगठन उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। प्रतिनिधि मण्डल में प्रशांत सिंह (रिल्लू) प्रदीप सिंह सोलंकी, अजय सिंह कल्चुरी, निर्मल सिंह, सूर्यमणि सिंह, रद्याुराज सिंह, दिलीप सिंह, राहुल सिंह, अंकित सिंह, राज सिंह, दिग्विजय सिंह, शिवम सोमवंशी, सचिन सिंह, पवन सिंह, सानू सिंह, रजनीश सिंह, सानू सिंह गोदहा, धीरू सिंह उपस्थित रहे।
विन्ध्य के सफेद शेरों की धरती मे सच की खवरों के लिए विख्यात दैनिक कीर्ति प्रभा की स्थापना 17 सितम्बर 1998 मे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष श्री युत श्री निवास तिवारी के मार्ग दर्शन मे उनके निज सचिव रमाशंकर मिश्रा के दवारा की गई। तब से अब तक और आने वाले कल मे हम विन्ध्य के हर चप्पे और गतिविधि पर नजर रखना हमारी जिम्मेदारी मे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...

-
रीवा। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर, जामू, क्योंटी, दादर, चौरी, बगहिया, माला गॉवों में आभार प्रदर्शित करने हेतु ग्रामवाशियों से डा0 अरू...
-
गुढ। नव युवक मंण्डल दुआरी द्वारा आयोजित प्रदेशिक बालीबाल टूर्नामेन्ट के फायनल अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पधार रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्...
-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की नहीं बल्कि राजस्थान की जैनको कंपनी सिरमौर से लेकर यूनिवर्सिटी तक की मुख्य सडक में आरसीसी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें