विधानसभा क्षेत्र रीवा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में अपनी बुरी तरह पराजय होती देख भारतीय जनता पार्टी के लोग बौखला गये हैं। इनकी बौखलाहट इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि मतगणना के लिए शेष बचे दो दिन इंतजार नही कर पा रहे हैं। भाजपा के प्रत्याशी एवं मंत्री द्वारा तमाम मतदाताओं के बीच पता कराया जा रहा है कि उन्हें किसने बोट नही दिया, जैसे ही पता चलता है कि संबंधित मतदाता ने कांग्रेस को वोट दे दिया है तो गुण्डे भेजकर उस मतदाता सहित उसके परिवार पर हमला बोला जारहा है। इसका जीता जागता प्रमाण आज सगरा थाना क्षेत्र से सामने आया है।
कीर्तिप्रभा, रीवा।
सगरा निवासी रमाकान्त विश्वकर्मा पिता बृजभान विश्वकर्मा सहित उनके परिवार जनों पर एक दर्जन से भी अधिक संख्या में पहुॅचे भाजपाई गुण्डों द्वारा खुलेआम यह कहते हुए हमला किया जाना कि तुमने मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को वोट नही दिया, इसलिए परिणामभुगतो, हमलावरों ने मंत्री के सबसे करीबी दुर्घटलाल मिश्रा जो कि से वा सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं और पूर्व सरपंच श्रीमती ललिता मिश्रा के पति हैं उनकी संलिप्तता यह दर्शाती है कि यह हम लास ुनियोजित था। इन्हीं के द्वारा अन्य हमलावरों को उकसाया गया। हमले में रमाकान्त विश्वकर्मा एवं अन्य को काफी चोटे भी आयी हैं।
श्री मिश्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में पराजय को देखते हुए पूरी तरह से असंवैधानिक हो चुकी है। जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है वह कभी असंवैधानिक नही हो सकती, लेकिन संवैधानिक तरीके से किसी भी विषम परिस्थिति से निपटना अच्छी तरह आता है। भारतीय जनता पार्टी की भलायी अब इसी में है कि अपनी असंवैधानिक अराजकता और गुण्डा गर्दी से बाज आये और जनता का जो भी जनादेश प्राप्त हो, उसे स्वीकार करे।
सगरा में हुई मारपीट की घटना पर अफशोष जताते हुए श्रीमिश्र ने कहा कि किसी सामान्य परिवार पर यह कहते हुए हमला करना किमैंमंत्री का आदमी हॅू मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है किसी भी सत्तारूढ़ दल या उस दल के विशिष्ट व्यक्ति को शोभा नही देता। उन्होंने मारपीट की इस घटना पर संवैधानिक कार्यवाही के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर रीवा से भी मुलाकात की। साथ ही आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, रीवा से हमले में घायल लोगों द्वारा शिकायत की गयी है।
एस बी आई की रघुराजगढ़ की शाखा को बंद न किया जाए
रीवा। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने रीवा जिले के ग्राम रघुराजगढ में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को बंद न करने को कहा। श्री सिंह ने इस संबंध में एस.बी.आई. मध्यप्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखा। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने मुख्य महाप्रबंधक को लिखे पत्र में कहा कि रीवा जिले ग्राम रघुराजगढ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा (ब्रांच कोड 16476) को अन्य शाखा में विलय करके बंद किये जाने से रघुराजगढ और समीपवर्ती 170 ग्रामों के हजारों ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस ग्राम की 10 किलोमीटर की परिधि में एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा है। इस शाखा से लगभग 4500 ग्रामवासियों को ऋण खाता, पेंशन खाता, बचत खाता, चालू खाता, और फिक्स्ड डिपॉजिट से लाभ मिल रहा है जो इस शाखा के बंद होने से उन्हें मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि ग्रामवासियों का कहना है कि इस बैंक में पदस्थ शाखा प्रबंधक की लगातार अनुपस्थिति और लापरवाही तथा उदासीनता के कारण कामकाज में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा था। यदि किसी अच्छे अधिकारी को यहां पदस्थ किया जाए तो शाखा लाभ की स्थिति में आ सकती है। श्री सिंह ने आग्रह किया है कि रीवा जिले के ग्राम रघुराजगढ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को यथावत चालू रखने के लिए आदेश करने का कष्ट करें।
कीर्तिप्रभा, रीवा।
सगरा निवासी रमाकान्त विश्वकर्मा पिता बृजभान विश्वकर्मा सहित उनके परिवार जनों पर एक दर्जन से भी अधिक संख्या में पहुॅचे भाजपाई गुण्डों द्वारा खुलेआम यह कहते हुए हमला किया जाना कि तुमने मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को वोट नही दिया, इसलिए परिणामभुगतो, हमलावरों ने मंत्री के सबसे करीबी दुर्घटलाल मिश्रा जो कि से वा सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं और पूर्व सरपंच श्रीमती ललिता मिश्रा के पति हैं उनकी संलिप्तता यह दर्शाती है कि यह हम लास ुनियोजित था। इन्हीं के द्वारा अन्य हमलावरों को उकसाया गया। हमले में रमाकान्त विश्वकर्मा एवं अन्य को काफी चोटे भी आयी हैं।
श्री मिश्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में पराजय को देखते हुए पूरी तरह से असंवैधानिक हो चुकी है। जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है वह कभी असंवैधानिक नही हो सकती, लेकिन संवैधानिक तरीके से किसी भी विषम परिस्थिति से निपटना अच्छी तरह आता है। भारतीय जनता पार्टी की भलायी अब इसी में है कि अपनी असंवैधानिक अराजकता और गुण्डा गर्दी से बाज आये और जनता का जो भी जनादेश प्राप्त हो, उसे स्वीकार करे।
सगरा में हुई मारपीट की घटना पर अफशोष जताते हुए श्रीमिश्र ने कहा कि किसी सामान्य परिवार पर यह कहते हुए हमला करना किमैंमंत्री का आदमी हॅू मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है किसी भी सत्तारूढ़ दल या उस दल के विशिष्ट व्यक्ति को शोभा नही देता। उन्होंने मारपीट की इस घटना पर संवैधानिक कार्यवाही के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर रीवा से भी मुलाकात की। साथ ही आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, रीवा से हमले में घायल लोगों द्वारा शिकायत की गयी है।
एस बी आई की रघुराजगढ़ की शाखा को बंद न किया जाए
रीवा। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने रीवा जिले के ग्राम रघुराजगढ में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को बंद न करने को कहा। श्री सिंह ने इस संबंध में एस.बी.आई. मध्यप्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखा। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने मुख्य महाप्रबंधक को लिखे पत्र में कहा कि रीवा जिले ग्राम रघुराजगढ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा (ब्रांच कोड 16476) को अन्य शाखा में विलय करके बंद किये जाने से रघुराजगढ और समीपवर्ती 170 ग्रामों के हजारों ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस ग्राम की 10 किलोमीटर की परिधि में एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा है। इस शाखा से लगभग 4500 ग्रामवासियों को ऋण खाता, पेंशन खाता, बचत खाता, चालू खाता, और फिक्स्ड डिपॉजिट से लाभ मिल रहा है जो इस शाखा के बंद होने से उन्हें मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि ग्रामवासियों का कहना है कि इस बैंक में पदस्थ शाखा प्रबंधक की लगातार अनुपस्थिति और लापरवाही तथा उदासीनता के कारण कामकाज में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा था। यदि किसी अच्छे अधिकारी को यहां पदस्थ किया जाए तो शाखा लाभ की स्थिति में आ सकती है। श्री सिंह ने आग्रह किया है कि रीवा जिले के ग्राम रघुराजगढ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को यथावत चालू रखने के लिए आदेश करने का कष्ट करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें