रविवार, 9 दिसंबर 2018

विन्ध्य उत्कृष्ट महाविद्यालय में वृहद रक्त शिविर का आयोजन

कीर्तिप्रभा, रीवा।
पेंटियम  प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज में आज रक्त शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह पूर्वक रक्त का महादान किया साथ ही एचडीएफसी बैंक के द्वारा उपरोक्त कार्य में विशेष सहयोग प्रदान किया गया पेंटियम पॉइंट कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना तथा समाज कार्य से संबंधित छात्र-छात्राओं द्वारा सदैव समाज के जरूरतमंदों के सहयोग करने के लिए तत्पर रहे हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाई है इस तत्वाधान में आज  शिविर का आयोजन संस्था के संचालक बीएन त्रिपाठी जी एवं प्राचार्य एसके त्रिपाठी जी के विशेष मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें 100 से अधिक छात्र एवं छात्राओं द्वारा कतार में खड़े रहकर उत्साह पूर्वक रक्त का महादान समाज के जरूरतमंदों के लिए करने हेतु अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए संचालक महोदय ने शहर में ही नहीं अपितु संपूर्ण विन्ध्य में अपनी सहभागिता दी। इस आयोजन में बच्चों के साथ साथ संस्था में कार्यरत अध्यापक तथा सहायक अध्यापक ने उत्साह पूर्वक रक्त का महादान किया जिसमें मुख्य रुप से सहायक प्राध्यापक रुचि सिंह बघेल तथा प्रबंधन विभाग में सहायक अध्यापिका आकांक्षा शर्मा तथा आकांक्षा सिंह शेखावत ने रक्तदान कर बच्चों को रक्तदान  करने हेतु प्रोत्साहित किया रक्तदान के पश्चात सभी छात्र छात्राओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र एचडीएफसी बैंक की तरफ से प्रदान किया गया। महाविद्यालय संचालक श्री त्रिपाठी जी द्वारा रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की मदद के लिये अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...