बुधवार, 5 दिसंबर 2018

रिश्वत के मामले में प्रधान आरक्षक को सजा

रीवा। दिनांक 2 मई 2014 को फरियादी श्री पुष्पेंद्र सूर्यवंशी निवासी वार्ड क्रमांक 15 परासिया जिला छिंदवाड़ा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की गई कि उसके ट्रक क्रमांक एमपी 28 एए 0786 को प्रधान आरक्षक सभा राज सिंह थाना यातायात जिला सतना ने रोककर उसके गाड़ी के दस्तावेज अपने पास रख लिए हैं दस्तावेज वापस करने व कोई कार्यवाही न करने के लिए उनके द्वारा ?6000 रिश्वत की मांग की जा रही है जिसे वह रिश्वत देना नहीं चाहता बल्कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडऩा चाहता है शिकायतकर्ता की शिकायत पर प्रधान आरक्षक श्री सभाराज सिंह के विरुद्ध धारा 7 13 1स्र सहपठित 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 6000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा जाकर प्रकरण की विवेचना पूर्ण की गई विवेचना उपरांत आरोपी के विरुद्ध अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण सतना के न्यायालय में 28 अक्टूबर 2015 को प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण के विचारण उपरांत आरोपी के विरुद्ध दोष सिद्ध पाते हुए अपने निर्णय दिनांक 4 दिसंबर 2018 को धारा 13 1स्र सहपठित 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 में 4 वर्ष का सश्रम कारावास व 10000 अर्थदंड से दंडित किया गया है.
मनिकवार में कवि सम्मेलन आज
रीवा। कमलेश सिंह जोशी स्मृति रामकथा के समापन अवसर पर 05 दिसम्बर 2018 को आज दोपहर 12 बजे से विवेक ज्योति हाई स्कूल प्रांगण मनिकवार में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस कवि सम्मेलन में भाग लेने बाले कवियों में शिवशंकर त्रिपाठी शिवाला, डा.कैलाश तिवारी, सूर्यमणि शुक्ला, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, भृगुनाथ पाण्डेय भ्रमर, रामलखन सिंह महगना, वृजेश सिंह सरल के साथ अन्य कविगण भाग लेगें। कार्यक्रम संयोजक जगजीवनलाल तिवारी एवं डा.मुकेश येंगल ने जानकारी देते हुए कहा है कि यह आयोजन रिएक्ट इकाई मनिकवार के द्वारा विगत 13 वर्षो से आयोजित किया जा रहा है। रामकथा में बाबा तुलसीदास जी प्रयागराज एवं मानस मंदाकिनी संाध्वी दीपेश्वरी तिवारी श्रीधाम व्रिन्दावन द्वारा संगीतमयी रामकथा वाचन किया जा रहा है। आयोजन समिति की ओर से संरक्षक नागेन्द्र सिंह, वद्री प्रसाद मिश्रा, राजेन्द्र गहरवार, श्यामलाल पाठक, रामजी गोस्वामी, अनिल गुप्ता, दिवाकर सिंह, राजबहोर गुप्ता, गणेश जयसबाल ने समस्त नागरिकों से कवि सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...