गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

सर्राफा ब्यापारी ने बंद की दुकाने , युवा स्वर्णकार सेना के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन

11 दिसंम्बर तक गिरफ्तारी नही तो , होगा उग्र अंदोलन - मनोज सोनी
रीवा। सर्राफा कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले और लूट के मामला मंगलवार को गरमा गया। पुलिस की निष्क्रियता और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए  युवा स्वर्णकार सेना एवं सर्राफा कारोबारियों ने जमकर गुस्सा जताया और दुकानें बंद कर दीं। सराफा व्यापारी पर हमला और लूट की घटना के बाद पुलिस कार्यप्रणाली के खिलाफ आक्रोश जताते हुए त्योंथर और चिल्ला के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया और युवा स्वर्णकार सेना के जिलाध्याछ  पार्षद प्रकाश सोनी के नेत्तव मे  एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इधर, रीवा के युवा स्वार्णकार सेना  संरछक द्वय मनोज सोनी पत्रकार संजीव सोनी जिलाध्याछ पार्षद प्रकाश सोनी चिन्टु  ने भी घटना की निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और अपराधियों को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की। मनोज सोनी ने कहा की रीवा सर्राफा बाजार भी असुरक्षित है ! फोर्ट रोड से सोने चांदी का थोक व्यापार होता है। दूरदराज के लोग आते हैं, उनमें असुरक्षा व्याप्त है। प्रतिष्ठानों के पास नशेड़ी अपराधियों का जमावड़ा रहता है। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इसकी शिकायत संबंधित थाने में दी जाती है, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती। इससे अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहता। जब अपराधियों में डर ही नहीं, तो अपराध करने मे वह यों हिचकें। व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है। यदि 11 दिसंबर तक आरोपियों की गिरतारी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है, सोमवार शाम चिल्ला के सराफा व्यापारी अजय सोनी के साथ सशस्त्र बदमाशों ने सरेराह हमला कर लूट की थी। इस दौरान कट्टे की बट से उनके सिर पर वार भी किया गया। घटना की रिपोर्ट सोहागी थाना में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस बदमाशों के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं जुटा पाई। यही वजह है कि अब व्यापारी विरोध पर उतर आए हैं। मंगलवार को त्योंथर और चिल्ला के सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं।   रीवा , सिरमौर ,जवा ,से युवा स्वर्णकार सेना के पदाधिकारी कार्यकार्ता  सरदार ,विजय , कामलाकान्त ,मोतीलाल , रोशन  ,जीतेन्द (हिरो ) सुभाष , बुर्जेश,सौरव ,,जीतेन्द्र , पवन ,रवि ने  त्योथर पहुच कर सर्राफा व्यापारी अजय सोनी , स्थानिय व्यापारीओ के साथ सोहागी थाना में आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। पचामा के  चिल्ला बाजार में पुलिस चौकी बनाने व्यापारियों ने मांग  की ! साथ ही पुलिस की लचर व्यवस्था पर भी व्यापारियों मे  आक्रोश दिखा !  व्यापारियों ने नियमित  पुलिस गस्त की मांग  की ! चिल्ला सराफा व्यापारियों के समर्थन में रीवा के यूवा स्वर्णकार सेना के पदाधिकारी और व्यापारियों ने भी पंहुचकर ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज कराया साथ ही व्यापारियों के समर्थन में त्योंथर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रम्हनारायण शर्मा के साथ अधिवक्ताओं ने भी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई एवं आंदोलन की चेतावनी दी है व्यापारियों ने साफ लहजे में हिदायत दी है की अगर 11दिसंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो 11दिसंबर के बाद व्यापारी उग्र आंदोलन कर अपनी बात रखेंगे क्योंकि ये लूट की पहली घटना नहीं है पूर्व में भी कयी बारदाते हुयी है पर पुलिस के हाथ आज भी खाली है! पुलिस ने बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अब बदमाशों की पता साजी तेज कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...