बुधवार, 5 दिसंबर 2018

आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

रीवा।  चिल्ला, त्योंथर, एवं पचामा के  आक्रोषित व्यापारियों ने स्ष्ठरू के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन लूट के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं चिल्ला बाजार में पुलिस चौकी बनाने की व्यापारियों ने उठायी मांग साथ ही पुलिस की लचर व्यवस्था पर भी व्यापारियों में दिखा आक्रोश व्यापारियों ने नियमित  पुलिस गस्त की उठायी मांग चिल्ला सराफा व्यापारियों के समर्थन में रीवा के यूवा सराफा मंडल के पदाधिकारी और व्यापारियों ने भी पंहुचकर ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज कराया साथ ही व्यापारियों के समर्थन में त्योंथर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रम्हनारायण शर्मा के साथ अधिवक्ताओं ने भी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई एवं आंदोलन की चेतावनी दी है व्यापारियों ने साफ लहजे में हिदायत दी है की अगर 11दिसंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो 11दिसंबर के बाद व्यापारी उग्र आंदोलन कर अपनी बात रखेंगे क्योंकि ये लूट की पहली घटना नहीं है पूर्व में भी कयी बारदाते हुयी है पर पुलिस के हाथ आज भी खाली है और कल की भी लूट शाम 5:45पर हुई जिससे सभी व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...