एफएसएल टीम पहुंची मौके पर, ग्रामीणों ने गलाया जाम
कई घंटे यातायात रहा बाधिक, लोगों का लगा हुजूम
रीवा। जिले में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है। जिस पर लगाम कसने के लिए कोई भी कानून कारगर नहीं हो पा रहा है। लगातार हो रही हत्याओं से समूचा रीवा जिला पुलिस की कार्यप्रणाली को अब संदेह की नजर से देखने लगा है। देखने में आया है कि अपराधी वेखौफ होकर धूमते रहते है लेकिन पुलिस उन्हे पकडऩे में कोई रूचि नहीं लेती है। बहरहाल जिले के नईगढ़ी थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माडौ गांव में रोड़ के किनारे एक पुलिया के नीचे सुबह-सुबह ग्रामीणों ने एक पत्थर में दबी हुई लाश देखी। पत्थर में दबी हुई लाश मिलने की सूचना पर वहां पर सैकडों की संख्या में बस्ती के लोग एकत्रित हो गए तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस व एसएफएल टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर युवक की हत्या होना बताया है। पुलिस ने जब लाश की पहचान करवाई तो वहीं समीपी गांव हटवा के ही एक व्यक्ति की निकली।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत माडौ गांव रोड के किनारे गड्ढे में मृतक देवधार द्विवेदी पिता लोलरन प्रसाद द्विवेदी उम्र पैंतीस वर्ष निवासी हटवा भूधर की पत्थर पटक कर हत्या की गई है । मौके पर पहुंची एफएसएल व खोजी कुतिया के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस द्वारा सुराग जुटाए जा रहे है। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो सैकडों से ऊपर की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने यातायात को बाधित कर दिया। जिससे वहां पर दोनों तरफ लंबा-लंबा जाम लग गया । जाम की सूचना पर मौके पर एसडीओपी मऊगंज व भारी मात्रा मे पुलिस बल पहुंचा तथा ग्रामीणों को काफी मान-मनव्वल व समझाइस देकर किसी तरह जाम को खुलवाया तब कही जाकर यातायात बहाल हो सका।
कोलईया गिरोह का नाम आया
माड़ौ मे हुये घनश्याम दुवेद्धी हत्या मे किशन लाल उर्फ कोलइया गिरोह का नाम सामन आया है। जो कई वर्षो से सक्रिय है । बताया गया है कि कोलइयाँ गिरोह जो कि बहुती प्रपात के अंदर जंगलों में पनाह लिए हुए है। ग्रामीणो की माने तो अब तक वह कई बड़ी वरदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्जनो मारपीट और चोरी की सिकायत दर्ज है लेकिन शिकायत के ाबद भी पुलिस कार्यवाही नही की जा रही है जिससे लोगों में आक्रोश था। दो दिन पहले भी प्रपात के अंदर हुई लूट मे कोलइया गिरोह पर थी संका की सुई घूमना बताया गया है। बताया गया है कि उसके दर्जनो अपराधी गिरोह के है सदस्य है।
घंटो लगा रहा जाम
हत्या के वाद गऊगंज -कटरा मार्ग कई घंटो के लिए बाधित कर दिया गया है। इस संबंध में जब एसडीओपी मऊगंज एस के निगम ने गा्रमीणों को समझाया तब जाकर काफी देर के बाद यातायात बहाल हो गया। इस दौरान ग्रामीणो ने एसडीओपी मऊगंज के सामने नईगढी पुलिस नाकामियों को पिटारा खोलकर रख दिया। जिससे काफी किरकिरी होना बताया गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं दूसरी तरफ मृतक की पत्नी उमा द्विवेदी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि मृतक के दो बच्चे है जिनमें एक लड़का व एक लड़की। मृतक के ऊपर ही पूरे परिवार का भार था जिसकी हत्या हो जाने के कारण वह अब दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना बताया गया है।
पत्नी ने बंधक बनाकर पति को पीटकर उतारा मौत के घाट
रीवा। जिले के गुढ़ थानान्तर्गत पाती गांव में उस समय सनाका खिंच गया जब एक पत्नी ने अपनी ही पति को घर में बंधक बनाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवकी की पत्नी के द्वारा पति की हत्या किये जाने का मामला पुलिस थाने में जब पहुंचा तो पुलिस ने तत्काल मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर गहन निरीक्षण के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर उससे पूछतांछ की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ थाना के छोटी पांती में बीती रात मृतक शब्बीर मोहम्मद पिता झुना खान उम्र 35 वर्ष निवासी छोटी पांती की हत्या कर दी। परिजनों ने मृतक की पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।
कई घंटे यातायात रहा बाधिक, लोगों का लगा हुजूम
रीवा। जिले में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है। जिस पर लगाम कसने के लिए कोई भी कानून कारगर नहीं हो पा रहा है। लगातार हो रही हत्याओं से समूचा रीवा जिला पुलिस की कार्यप्रणाली को अब संदेह की नजर से देखने लगा है। देखने में आया है कि अपराधी वेखौफ होकर धूमते रहते है लेकिन पुलिस उन्हे पकडऩे में कोई रूचि नहीं लेती है। बहरहाल जिले के नईगढ़ी थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माडौ गांव में रोड़ के किनारे एक पुलिया के नीचे सुबह-सुबह ग्रामीणों ने एक पत्थर में दबी हुई लाश देखी। पत्थर में दबी हुई लाश मिलने की सूचना पर वहां पर सैकडों की संख्या में बस्ती के लोग एकत्रित हो गए तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस व एसएफएल टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर युवक की हत्या होना बताया है। पुलिस ने जब लाश की पहचान करवाई तो वहीं समीपी गांव हटवा के ही एक व्यक्ति की निकली।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत माडौ गांव रोड के किनारे गड्ढे में मृतक देवधार द्विवेदी पिता लोलरन प्रसाद द्विवेदी उम्र पैंतीस वर्ष निवासी हटवा भूधर की पत्थर पटक कर हत्या की गई है । मौके पर पहुंची एफएसएल व खोजी कुतिया के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस द्वारा सुराग जुटाए जा रहे है। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो सैकडों से ऊपर की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने यातायात को बाधित कर दिया। जिससे वहां पर दोनों तरफ लंबा-लंबा जाम लग गया । जाम की सूचना पर मौके पर एसडीओपी मऊगंज व भारी मात्रा मे पुलिस बल पहुंचा तथा ग्रामीणों को काफी मान-मनव्वल व समझाइस देकर किसी तरह जाम को खुलवाया तब कही जाकर यातायात बहाल हो सका।
कोलईया गिरोह का नाम आया
माड़ौ मे हुये घनश्याम दुवेद्धी हत्या मे किशन लाल उर्फ कोलइया गिरोह का नाम सामन आया है। जो कई वर्षो से सक्रिय है । बताया गया है कि कोलइयाँ गिरोह जो कि बहुती प्रपात के अंदर जंगलों में पनाह लिए हुए है। ग्रामीणो की माने तो अब तक वह कई बड़ी वरदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्जनो मारपीट और चोरी की सिकायत दर्ज है लेकिन शिकायत के ाबद भी पुलिस कार्यवाही नही की जा रही है जिससे लोगों में आक्रोश था। दो दिन पहले भी प्रपात के अंदर हुई लूट मे कोलइया गिरोह पर थी संका की सुई घूमना बताया गया है। बताया गया है कि उसके दर्जनो अपराधी गिरोह के है सदस्य है।
घंटो लगा रहा जाम
हत्या के वाद गऊगंज -कटरा मार्ग कई घंटो के लिए बाधित कर दिया गया है। इस संबंध में जब एसडीओपी मऊगंज एस के निगम ने गा्रमीणों को समझाया तब जाकर काफी देर के बाद यातायात बहाल हो गया। इस दौरान ग्रामीणो ने एसडीओपी मऊगंज के सामने नईगढी पुलिस नाकामियों को पिटारा खोलकर रख दिया। जिससे काफी किरकिरी होना बताया गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं दूसरी तरफ मृतक की पत्नी उमा द्विवेदी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि मृतक के दो बच्चे है जिनमें एक लड़का व एक लड़की। मृतक के ऊपर ही पूरे परिवार का भार था जिसकी हत्या हो जाने के कारण वह अब दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना बताया गया है।
पत्नी ने बंधक बनाकर पति को पीटकर उतारा मौत के घाट
रीवा। जिले के गुढ़ थानान्तर्गत पाती गांव में उस समय सनाका खिंच गया जब एक पत्नी ने अपनी ही पति को घर में बंधक बनाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवकी की पत्नी के द्वारा पति की हत्या किये जाने का मामला पुलिस थाने में जब पहुंचा तो पुलिस ने तत्काल मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर गहन निरीक्षण के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर उससे पूछतांछ की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ थाना के छोटी पांती में बीती रात मृतक शब्बीर मोहम्मद पिता झुना खान उम्र 35 वर्ष निवासी छोटी पांती की हत्या कर दी। परिजनों ने मृतक की पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें