सूझबूझ से महिला अपनी जान बचाकर वहां से भागी
रीवा। जिले की ग्राम पंचायत जमाई कला थाना गढ़ निवासी नाम अंजू (परिवर्तित महिला) पति संजू नाम (परिवर्तन) जो कि रोजाना की तरह सुबह 6 बजे शौच क्रिया के लिए घर से बाहर खेत की ओर जा रही थी की तभी रास्ते में गंदी नियत से अनिल साकेत पिता शिवनाथ साकेत बीच रास्ते में ही खड़ा होकर पीडि़त महिला का हाथ पकड़ लिया और जबरन खींचने लगा और कहने लगा कि ?500 ले लो और गलत तरीके से अश्लील आपत्तिजनक बात करने लगा जिसका पीडि़त महिला ने विरोध किया और अपने आप को छुड़ाकर वहां से भाग आई और आकर अनिल साकेत की मां राजकली साकेत से पूरी आपबीती बताई लेकिन उस अपराधी अनिल साकेत की मां ने अपने बेटे को डांटने के बजाए उल्टा पीडि़त महिला नाम( परिवर्तन अंजू) के साथ ही गाली गलौज करने लगी और वहां से चुपचाप रोते हुए अपने घर चली आई और घर में आकर परिजनों से इस पूरी घटना की जानकारी दी मगर उसके अगले ही दिन हैंडपंप में जब पीडि़त परिवार की महिला पानी भरने गई तो आरोपी अनिल साकेत और उसकी मां राजकली साकेत गाली गलौज करने लगे और उल्टा हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगी और जान से मारने की धमकी दी उसी बीच खूब गंदी गंदी अश्लील भरी गालियां देने लगी और हाथापाई पर दोनो मां-बेटे उतारू हो गए जिस पर घर के सदस्य और वही पड़ोस के रहने वाले इंद्र लाल मिश्रा ने आकर बीच बचाव किया मगर उसी दौरान राजकली साकेत व उसका लड़का अनिल साकेत जो कि काफी शराब पिया था और इंद्र लाल मिश्रा के सिर में धारदार हथियार से हमला कर दिया और वहा से दोनों आरोपी मा बेटे भाग निकले तभी ग्रमीणों ने दोनों को पकडऩे का प्रयास किया और माँ तो भागने में सफल रही मगर लड़का अत्यधिक शराब पी रखा था और भागते भागते खेत मे गिर गया जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर गढ़ थाना ले गए । जहा पीडि़त इंद्रलाल मिश्रा ने घटना की जानकारी दी मगर गढ़ पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही है । वही पीडि़त महिला परिवार की( नाम परिवर्तित अंजू) ने अपने पति के साथ रीवा महिला थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ छेडख़ानी अश्लीलता की शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है रीवा महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह ने तत्काल ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को विवेचना में लिया है जल्द ही कि जाएगी उक्त आरोपी अनिल साकेत की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
रीवा। जिले की ग्राम पंचायत जमाई कला थाना गढ़ निवासी नाम अंजू (परिवर्तित महिला) पति संजू नाम (परिवर्तन) जो कि रोजाना की तरह सुबह 6 बजे शौच क्रिया के लिए घर से बाहर खेत की ओर जा रही थी की तभी रास्ते में गंदी नियत से अनिल साकेत पिता शिवनाथ साकेत बीच रास्ते में ही खड़ा होकर पीडि़त महिला का हाथ पकड़ लिया और जबरन खींचने लगा और कहने लगा कि ?500 ले लो और गलत तरीके से अश्लील आपत्तिजनक बात करने लगा जिसका पीडि़त महिला ने विरोध किया और अपने आप को छुड़ाकर वहां से भाग आई और आकर अनिल साकेत की मां राजकली साकेत से पूरी आपबीती बताई लेकिन उस अपराधी अनिल साकेत की मां ने अपने बेटे को डांटने के बजाए उल्टा पीडि़त महिला नाम( परिवर्तन अंजू) के साथ ही गाली गलौज करने लगी और वहां से चुपचाप रोते हुए अपने घर चली आई और घर में आकर परिजनों से इस पूरी घटना की जानकारी दी मगर उसके अगले ही दिन हैंडपंप में जब पीडि़त परिवार की महिला पानी भरने गई तो आरोपी अनिल साकेत और उसकी मां राजकली साकेत गाली गलौज करने लगे और उल्टा हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगी और जान से मारने की धमकी दी उसी बीच खूब गंदी गंदी अश्लील भरी गालियां देने लगी और हाथापाई पर दोनो मां-बेटे उतारू हो गए जिस पर घर के सदस्य और वही पड़ोस के रहने वाले इंद्र लाल मिश्रा ने आकर बीच बचाव किया मगर उसी दौरान राजकली साकेत व उसका लड़का अनिल साकेत जो कि काफी शराब पिया था और इंद्र लाल मिश्रा के सिर में धारदार हथियार से हमला कर दिया और वहा से दोनों आरोपी मा बेटे भाग निकले तभी ग्रमीणों ने दोनों को पकडऩे का प्रयास किया और माँ तो भागने में सफल रही मगर लड़का अत्यधिक शराब पी रखा था और भागते भागते खेत मे गिर गया जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर गढ़ थाना ले गए । जहा पीडि़त इंद्रलाल मिश्रा ने घटना की जानकारी दी मगर गढ़ पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही है । वही पीडि़त महिला परिवार की( नाम परिवर्तित अंजू) ने अपने पति के साथ रीवा महिला थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ छेडख़ानी अश्लीलता की शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है रीवा महिला थाना प्रभारी आराधना सिंह ने तत्काल ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को विवेचना में लिया है जल्द ही कि जाएगी उक्त आरोपी अनिल साकेत की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें