गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न

रीवा। नईगढ़ी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खर्रा में 6 दिसंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें आसपास के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों द्वारा अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया वहीं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में डायबिटीज संबंधित मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया यह शिविर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चला इस दौरान 169 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें इलाज हेतु दवाइयों का वितरण भी किया गया कुछ मरीजों को इलाज हेतु रीवा संजय गांधी बुलाया गया है वहीं दर्जनों मरीजों के नेत्र परीक्षण किया गया नेत्र संबंधित रोगों के बचाव के उपाय भी मरीजों को बताए गए वहीं आसपास के आए हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बहुत ही कम समय के लिए रखा गया था जिससे हम लोग इलाज से वंचित रह गए  गांव के अवधेश शुक्ला ने बताया कि जब हम लोग 2:00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां पर ताला बंद हो गया था शिविर में आए हुए कर्मचारी वापस लौट चुके थे इसी प्रकार छपअप  गांव से आए हुए राज तिवारी ने बताया कि मैं अपने डायबिटीज का चेक अप कराने आया हुआ था परंतु यहां पर जब आया तो 2:00 बजे देखा कि कोई भी डॉक्टर यहां उपस्थित नहीं थे इसी प्रकार  खर्रा गांव के विद्यार्थी उपाध्याय ने बताया कि मैं भी डायबिटीज का इलाज कराने आया हुआ था परंतु यहां पर 2:00 बजे से ही अस्पताल बंद हो चुकी थी और जिला से आए हुए डॉक्टर जा चुके थे वैसे भी खरा गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव है परंतु स्वास्थ्य शिविर लगने से आसपास के ग्रामीणों में एक आशा जगी थी कि हम लोगों के बीच में जिले से वरिष्ठ डॉक्टर आ रहे हैं हम लोग अपना इलाज करवाएंगे परंतु वह भी नाकाम साबित हुआ क्योंकि आसपास के आए हुए  निवासियों ने बताया कि जब हम लोग यहां पहुंचे तो डॉक्टर यहां से जा चुके थे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...