गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

तीन दिवसीय खेल महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ

रीवा। महर्षि विद्या मंदिर कोष्टा विद्यालय परिसर में दोनो शाखाओ का तीन दिवसीय खेल महोत्सव प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जनपद रीवा के वरिष्ठ क्रीडाधिकारी श्री एस. एन. मिश्रा ने अपने कर कमलो द्वारा प्रारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम गुरूपूजन के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उदबोधन में बताया कि सभी विद्यार्थियो को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी अवष्य भाग लेना चाहिए। जिससे कि हमारे जीवन का चातुर्दिक विकाष हो सके और हम निरंतर आगे बढ़ते रहें। विद्यालय के प्राचार्य श्री रावत जी ने विद्यालय में खेलो की प्रतियोगिता प्रारंभ करने हेतु अपनी अनुमति प्रदान की तथा अपने विचार व्यक्त करते हुए यह बताया कि खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है । खेलो से ही हम अच्छा स्वस्थ और शक्ति प्राप्त करते है। खेल ही हमें विभिन्न रोगो से बचाते है, खेलो के द्वारा ही हमारे अंदर सहयोग, अनुषासन, टीम भावना और एक अच्छे खिलाड़ी के गुण विकसित होते है, जो कि हमारे शरीर को हर समय उर्जावान बनाये रखते है। इतना ही नही खेल कूद ही वह साधन है जो कि हमारे शरीर और मस्तिष्क का उचित संतुलन बनाये रखता है। विद्यालय के की्रडा अधिकारी श्री मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इन तीन दिवसीय क्रार्यक्रम में आज के कार्यक्रम में विद्यालय के चारो सदनो में से दो सदन के विभिन्न प्रतिभागियो द्वारा रिले-रेस, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, फुटबाल, शाटपुट होगे । वही छोटे बच्चो के लिए जलेबी-रेस, फ्राग-रेस, स्पून-रेस, रस्सी कूद, बोरा-रेस, लंम्बी-कूद, ऊची-कूद के खेल होगे। कल दिनांक 07/12/2018 को दो और सदनो के समस्त प्रतिभागियो के उपरोक्त खेल सम्पन्न होगें। दिनांक 08/12/2018 को विभिन्न सदनो के विजेता प्रतिभागियो का आपस में प्रतिस्पर्धा होगी जिसमें विजेता सदन व प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जायेगा। इस त्रिदिवसीय क्रीडा प्रतिस्पर्धा के प्रभारी श्री गोविन्द कुषवाहा और श्री देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी की देखरेख में सम्पन्न होगा।  आज के इस कार्यक्रम में श्रीमती गीता दुबे, श्री मिलीन्द्र नेरकर , श्री चन्द्रमणी पाण्डेय , अंकुर वाजपेई , श्रीमती रेणु मिश्रा, अर्चना निगम का विषेष योगदान रहा। श्रीमती एकता सिंह ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की मंच-प्रस्तुति देकर समस्त खिलाडिय़ो व दर्षको का उत्साह वर्धन किया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...