गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण संकल्प दिलाने किया गया सद्बुद्धी हवन-विहिप

रीवा। केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार जब सत्ता में नहीं थी तब करोड़ो हिन्दुओं से संकल्प लिया था कि जब भाजपा सत्ता में आयोगी तो राम मंदिर का निर्माण करायेगी लेकिन अब केन्द्र की भाजपा सरकार केबल हिन्दुओं को बोट बैंक समझ कर चुनाव के समय राम मंदिर का मुद्दा उठाती है लेकिन राम मंदिर नहीं बनाती है। केन्द्र मे बैठी भाजपा सरकार को सद्बुद्धी देने सद्बुद्धी हबन किया गया ताकि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार को बुद्धी आये और राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे। इस अवसर पर सामाजिक समरसता प्रमुख प्रदीप पाठक ने कहा कि करोड़ो हिन्दुओं ने भाजपा नेताओं की बातों पर विश्वास कर सत्ता मे पहुंचा दिया। उत्तर प्रदेश में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनी, केन्द्र में भाजपा की बहुमत की सरकार बनी लेकिन मंदिर बनाने के बजाय हनुमान जी को दलित कहा जाने लगा यह भाजपा का चाल और चरित्र है। श्री पाठक ने कहा कि केन्द्र में बैठी बहरी गूंगी सरकार अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करें अन्यथा कुर्सी छोड़े जनता स्वयं मंदिर का निर्माण कर लेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोरक्षा प्रमुख कैलाश शुक्ला, जिला मठ मंदिर प्रमुख नारायण ताम्रकार, हरिओम तिवारी, अम्बुज पाण्डे सहित विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सहायक रिटर्निंग ऑफीसर (मतगणना) नियुक्त
रीवा। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तारतम्य में आगामी 11 दिसम्बर को शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होने वाली मतगणना के लिये विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त रिटर्निंग ऑफीसर/सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के सहयोग के लिये सहायक रिटर्निंग आफीसर (मतगणना) की नियुक्ति की गयी है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के लिये टीबी सिंह सीईओ जनपद सिरमौर, सेमरिया के लिये सुश्री रत्नराशि पाण्डेय नायब तहसीलदार बनकुइयां, त्योंथर के लिये महावीर जाटव सीईओ त्योंथर, मऊगंज के लिये हरिशचन्द्र द्विवेदी सीईओ हनुमना, देवतालाब के लिये संजीव तिवारी सीईओ नईगढी, मनगवां के लिये प्रमोद ओझा सीईओ गंगेव, रीवा के लिये यतीश शुक्ला नायब तहसीलदार हुजूर तथा गुढ के लिये बलवान सिंह मवासे सीईओ रायपुर कर्चुलियान को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर (मतगणना) का दायित्व सौंपा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...