बुधवार, 5 दिसंबर 2018

आचार्यपीठ पोडी़धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रीराम विवाहोत्सव

 रीवा।
अनन्तश्री प्रेममूर्ति श्रीमद्रामहर्षण देवाचार्य जी महाराज की जन्मस्थली पोडीधाम में निरंतर 85 वां विवाह महोत्सव आगामी 09 दिसम्बर से शुरू होकर 14 दिसम्बर को समापन होगा। मालुम हो कि अपने विंध्य में जन्में सरकार नाम से विख्यात पंच रसों में लबालब प्रेममूर्ति स्वामी श्री रामहर्षण दास जी महाराज में पांचों रस विद्यमान थे जिसका आश्रय लेकर स्वामी जी जीवात्मा को अपने गले लगाकर प्राण प्यारे के चरणों में लगा देते थे। कई बार अयोध्या, वंृदावन तथा चित्रकूट के संतो ंके श्रीमुख से सुना गया कि स्वामी जी में (राम-सीता) का साक्षात विग्रह का दर्शन संतों एवं शिष्यों को प्रत्यक्ष होता था। वे एक क्षण भी अपने आराध्य से अलग नहीं हो पाते थे, उनके नेत्रों से निरंतर अश्रुधारा बहती थी। हृदय सदा प्रेमरस में डूबा रहता था। उन्हीं महापुरुष के आराध्य (युगल सरकार श्री सीताराम जी महाराज) की रसमयी त्रेतायुगीन अलौकिक आनंददायी द्विव्यलीला रीवा से 35 किलोमीटर दूर अहिरगांव से 8 किमी. पोडीधाम जिला सतना में सम्पन्न होने जा रही है। इस समैया उत्सव का आनंद लेने देश विदेश से अधिकाधिक संख्या में साधु संत भक्तगण पहुंचते हैं जिनके भोजन व ठहरने की संपूर्ण व्यवस्था आश्रम की तरफ से साथ ही पोडीग्रामवासियों के सहयोग से की जाती हैै। यह पोडी धाम पूरे पांच दिन तीर्थ में परिणित हो जाता है। दिल्ली, बम्बई, कानपुर नागपुर, लखनऊ, नेपाल सहित जहां अनगिनत भक्त पूरे ग्राम में रामनाम मधुर संकीर्तन के साथ दिन रात किशोरी जी के विवाह को संपन्न कराने में तन मन धन से जुटे रहते हैं।  निरंतर उनका भाव यहिं विधि राम मण्डपहिं आये... श्री हर्षण हिय हरषाहिं सियाजू के ब्याहन आयो रे जैसे पद सभी भक्तों में विद्यमान रहता है। वह क्षण की आस निरंतर बढती जाती है जब मिथिला के मण्डप में श्रीराम जी महाराज अवध से आकर विवाहोत्सव का आनंद प्रदान करेंगे। आयोजन की संपूर्ण तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। उक्त आयोजन में संपूर्ण भारतवर्ष से साधु संत पधारते हैं।  उक्त आयोजन जगदगुरू रामानन्दाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी वल्लभाचार्य जी महाराज मैथिल सख्यपीठाधीश्वर अयोध्याधाम के सानिध्य में संपन्न होगा। आज सम्पूर्ण वैष्णव समाज स्वामी वल्लभाचार्य जी महाराज द्वारा अथक परिश्रम करते हुये स्वामी जी की कीर्ति बढाने पर आशान्वित है। स्वामी जी ने कहा  कि  महापुरुष अपनी तप तपस्या से परमात्मा के चरण पकडकर अपने शिष्यों का हाथ परमात्मा के चरणों तक लगा देते हैं जिससे जीवात्मा को सदा-सदा के लिये मुक्ति मिल जाती है।  आयोजन विद्वान आचार्यो द्वारा विशाल शोभायात्रा एवं गुरुदेव भगवान के पूजन अभिषेक के साथ प्रारंभ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...