बुधवार, 5 दिसंबर 2018

एसीएबीसी प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

रीवा। राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर की स्थापना हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) के संयोजन में किया जायेगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं दुग्ध उत्पादन आधारित उद्योग व्यवसाय स्थापित करने में रूचि रखने वाले युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता कृषि विषय में हायर सेकन्डरी उत्तीर्ण है। कृषि विषय में उच्च शिक्षित स्नातक अथवा स्नातकोत्तर युवाओं को प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जावेगी। दो माह के नि:शुल्क रहवासीय प्रशिक्षण पश्चात एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेन्टर, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग या अन्य कृषि आधारित व्यवसाय हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोषित योजनान्तर्गत बैंकों के माध्यम से 20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा प्राप्त होगी। प्रशिक्षण हेतु आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर 2018 है। आवेदन एवं विस्तृत जानकारी हेतु शरद मिश्रा नोडल अधिकारी से सेडमैप मुख्यालय 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल में कार्यालयीन समय पर दूरभाष क्रं. 0755-4000905 अथवा मोबाइल नं. 9340205525 पर संपर्क किया जा सकता है।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 8 दिसम्बर को
रीवा। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में 8 दिसम्बर को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक संजीव शुक्ला ने स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों से रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...