बुधवार, 5 दिसंबर 2018

नेहरू युवा केंद्र ने किया भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम

रीवा। नेहरू युवा केंद्र रीवा (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार ) द्वारा बागेश्वरी हाई स्कूल बड़ी हरदी कला मे एक भारत श्रेष्ठ भारत में देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री बिहारी लाल पांडेय (पूर्व सरपंच ) अध्यक्षता श्री कैलाशनाथ शुक्ला (समाज सेवी) विशिष्ट अतिथि श्री अमिताभ सिंह एवं श्री विकास सोनी जी रहे कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भारतमाता जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत की गई कार्यक्रम निर्णायक के रूप में श्रीमति ममता सिंह एवं श्री विकास सोनी जी रहे कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक दीपेंद्र कुमार साकेत ने कहा कि आदरणीय अतिथि गण एवं छात्रों आप सब का भाषण प्रतियोगिता में स्वागत है जिसमे प्रतिभागि देश के प्रति अपने विचारों को व्यक्त कर समाज को नई दिशा दे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक सोनल दहिया द्वारा सभी छात्र एवं छात्रों धन्यवाद देते हुए  अपने विचारों को व्यक्त करते क्या की हर एक युवा के अंदर देश प्रेम की भावना जागृत होनी चाहिए क्योंकि अगर युवा के प्रदेश की भावना रहेगी तो वही युवा देश को आगे बढ़ाएगा। प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए राजेंद्र द्विवेदी सभी छात्र एवं छात्राओं को देश को आगे बढ़ाने में हर एक युवा को आगे निकलना होगा तथा देश का एक सुंदर एवं समृद्ध बनाने में सभी को सहयोग करना होगा। सभी प्रतिभागि छात्र एवं छात्राओं को अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता कर रहे शुक्ल जी ने बताया कि हमारा युवा ही समाज को सही दिशा दे सकता हैं युवा को सही मार्ग पर चलना चाहिए। मुख्य अतिथि श्री पांडेय जी ने बताया कि युवाओं की अपनी समझ समाज को ही नही बल्कि देश को विकसित करती हैं युवा देश के भविष्य है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए विकास सोनी जी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र परिवार का एवं क्रांति युवा मंडल का बहुत आभारी हूँ ऐसे ही नेहरू युवा केन्द्र की ओर से समाज हित के कार्यक्रमो का आयोजन होता रहे। ऐसे कार्यक्रमों की पुन: अपेक्षा करता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...