सतना । जिले में कार्यरत सार्वजनिक उचित मूल्य दुकानों की नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी। इसके प्रति यदि गम्भीर लापरवाही के मामले पाये गए, तो काला बाजार अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी। यह निर्णय टी0एल0 बैठक में लिया गया। बैठक में और भी अन्य कई निर्णय लिये गए। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर राहुल जैन ने की। महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत कार्यरत स्वसहायता समूहों द्वारा बनाये जाने वाले खाने की क्वालिटी एवं मात्रा की मॉनिटरिंग के लिए रोटेशन से ड्यिूटी लगाई जायेगी। किचन की मॉनिटरिंग भी होगी। ऑगनवाड़ी केन्द्रों की नियमित रूप से जाँच कराई जायेगी। इसके जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए गए। लोकसेवा प्रदाय गारन्टी अधिनियम के तहत लंबित आवेदन-पत्रों की समीक्षा होगी। जिन आवेदन-पत्रों में समय-सीमा में सेवाएं प्रदाय नहीं की गई, उनमें प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा अपने यहाँ अपील प्रकरण दर्ज करना होंगे। इसके साथ ही सी.एम. हेल्प लाइन में प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों की हर हफ्ते समीक्षा होगी। इसके तहत प्राप्त होने वाले एल-वन एवं एल-टू आवेदनों की मॉनिटरिंग की जायेगी। लायसेंसों के नवीनीकरण की कार्रवाई लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से होगी। सतना शहर की स्वच्छता रैकिंग की प्रक्रिया 4 जनवरी 2019 से प्रारंभ होगी। इसके लिए सरकारी दफ्तरों को भी सॉफ-सुथरा रखने का निर्णय लिया गया। स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता की जरूरत जताई गई।
विन्ध्य के सफेद शेरों की धरती मे सच की खवरों के लिए विख्यात दैनिक कीर्ति प्रभा की स्थापना 17 सितम्बर 1998 मे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष श्री युत श्री निवास तिवारी के मार्ग दर्शन मे उनके निज सचिव रमाशंकर मिश्रा के दवारा की गई। तब से अब तक और आने वाले कल मे हम विन्ध्य के हर चप्पे और गतिविधि पर नजर रखना हमारी जिम्मेदारी मे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा
अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...

-
रीवा। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर, जामू, क्योंटी, दादर, चौरी, बगहिया, माला गॉवों में आभार प्रदर्शित करने हेतु ग्रामवाशियों से डा0 अरू...
-
गुढ। नव युवक मंण्डल दुआरी द्वारा आयोजित प्रदेशिक बालीबाल टूर्नामेन्ट के फायनल अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे पधार रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्...
-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की नहीं बल्कि राजस्थान की जैनको कंपनी सिरमौर से लेकर यूनिवर्सिटी तक की मुख्य सडक में आरसीसी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें