रीवा। बिजली विभाग के द्वारा नई स्कीम चालू की गई है जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। इसके लिए उन्होंने जिले भर में कई स्थानों पर कम्प्यूटर सेंटरों का नाम सार्वजनिक करते हुए कहा है कि रीवा शहर के सम्मानीय उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि माह दिसम्बर 2018 से विद्युत देयकों का भुगतान विभागीय कर्मचारियों के द्वारा विद्युत बिल का संग्रहण आफ लाइन काउण्टरों के माध्यम से नहीं किया जावेगा। वर्तमान में विद्युत बिलों का भुगतान पावर हाऊस परिसर के राजस्व संग्रहण केन्द्र, नेहरू नगर उपकेन्द्रमें राजस्व संग्रहण हेतु स्थापित ए.टी.बी.पी.मशीनों के माध्यम से रीवा शहर में सभी एमपी आनलाइन के कियोस्क के माध्यम से मोबाइल के पीटीएम ऐप स्मार्ट बिजली ऐव बोडा फोन एम पैसा यूजर्स एयरटेल मनी, एम पीईजेड के वेबसाइड बिल कामन सर्विस सेंटरों के माध्यम से भी विद्युत बिल का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने बकायत पता सहित जारी किया है। रीवा शहर के कामन सर्विस सेंटरों की सूची जारी की गई है। भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयोग किये जा रहे है। अत: अब उपभोक्ताओं से नकदी राशि जमा नहीं कराई जायेगी। इसलिए आगे से अब उपभोक्ता कामन सर्विस सेंटर में जाकर अपने बिलों को भुगतान कर सहयोग प्रदान करेगें। यह जानकारी कार्यपालन अभियंता (शहर संभाग ) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.मि.रीवा द्वारा जारी की गई है।
मोटर सायकल सवार ने मारी ठोकार
रीवा। जिले के देवतालाब थाना क्षेत्र में ऑटो से जा रही अनीता साहू अपने बच्चों को लेकर ससुराल जाते समय मोटरसाइकिल सवार ने अनीता साहू को जोरदार ठोकर मार दी है। इस ठोकर से मां बच्चे घायल हो गये है। जिनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है।
मोटर सायकल सवार ने मारी ठोकार
रीवा। जिले के देवतालाब थाना क्षेत्र में ऑटो से जा रही अनीता साहू अपने बच्चों को लेकर ससुराल जाते समय मोटरसाइकिल सवार ने अनीता साहू को जोरदार ठोकर मार दी है। इस ठोकर से मां बच्चे घायल हो गये है। जिनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें