गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

बबली कोल को ढूंढने जंगल मे उतरे आईजी उमेश जोगा

रीवा। संभाग के रीवा एवं सतना जिले के तराई आंचल में अपनी दहशत फैलाने वाले बबली गिरोह की लोकेशन मिलते ही जोन के आईजी उमेश जोगा , डीआईजी अविनाश शर्मा एवं एसपी सुशांत सक्सेना ने भारी पुलिस बल के साथ अलग-अलग टीमें बनाकर जंगल में उतर गए है। रीवा के सेमरिया और सतना के धारकुंडी थाना क्षेत्र से सटे बेधक जंगल में साढ़े सात लाख रुपये के ईनामी डाकू बबली कोल गिरोह की भनक लगते ही जंगल के सीमा क्षेत्र में पहुंचे आईजी,डीआईजी, एसपी रीवा सहित भारी मात्रा मे पुलिस बल के साथ ही वह कुशवाहा, खरगोही, प्रतापपुर जंगल में तलाश की जा रही है। बताया गया है कि इन जंगल से सटे गांवों में गिरोह के आने जाने वाले संभावित रास्तों का खाका  तैयार कर पुलिस बल का पहरा लगा दिये जाने की संभावना है। ताकि   यूपी से सटे रीवा सतना की सीमा में  गिरोह घुस न पाये। ज्ञात हो कि लंबे समय से तराई अंचल डाकुओं का बसेरा बना हुआ है। यहां पर कई नामी गिरामी डकैत हुए है जो अब तक लोगों को परेशान करते रहे है। पुलिस ने लगभग सभी को मौत के घाट उतार चुकी है लेकिन एक बार फिर से बबली गिरोह इस क्षेत्र में सक्रिय हो उठा है जो बीच-बीच में बड़ी बारदातों को अंजाम देता रहता है। तराई आंचल में खौफ का नाम बबली गिरोह बना हुआ है। जिसे खत्म करने के लिए पुलिस बल जंगलों में उतर गया है और जल्द ही वह पुलिस की गोलियों का शिकार होगा। पुलिस के जबान पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार जंगलों की संर्चिक में जुटे हुए है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के मागर्दशर्न में यह तलाश जारी रहने की उम्मीद बताई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा

अग्रवाल नर्सिंग होम में पुलिस का छापा  कलेक्टर के निर्देश में पुलिस ने की कार्यवाही     भ्रूण परीक्षण के बाद भू्रण हत्या और दफनाने का ...