रीवा। विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये मतगणना 11 दिसम्बर को शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में प्रात: 8 बजे से में प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल में प्रेक्षक, मीडिया कर्मियों, अभ्यर्थियों व गणना एजेंटों आदि के प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीके पाण्डेय ने बताया कि इंजीनियरिंग कालेज के गेट नम्बर एक (स्टेट बैंक इंजीनियरिंग कालेज शाखा) से विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर, 69 सेमरिया, 70 त्योंथर, 71 मऊगंज व 72 देवतालाब के अभ्यर्थियों व गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश मिलेगा। जबकि गेट नम्बर 2 से प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य गणना अधिकारी (मतगणना सुपरवाइजर/सहायक विधानसभा क्षेत्र 68 से 72 तक) प्रवेश कर सकेंगे। इसी प्रकार गेट नम्बर 3 से गणना सुपरवाइजर/सहायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 मनगवां, 74 रीवा व 75 गुढ को प्रवेश मिलेगा। जबकि गेट नम्बर 4 से विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां, 74 रीवा व 75 गुढ के अभ्यर्थी/मतगणना एजेंट प्रवेश कर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल में अधिकारी/कर्मचारी, मतगणना अभिकर्ता व अभ्यर्थी को मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना कक्षों में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी होगी। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वेबकाधस्टग व वीडियोग्राफी करायी जायेगी। मतगणना में पोस्टल बैलेट की गिनती होगी इसमें सेवा निर्वाचकों को ईटीपीबीएस सॉफ्टवेयर से जारी पोस्टल बैलेट से सत्यापन संबंधित कक्ष में ऑनलाइन क्यूआर कोड स्कैन कर किया जायेगा। मतगणना कक्षों में ही मैन्युअल व कम्प्यूटर से सारणीकरण कार्य होगा। मतगणना के दौरान चक्रवार परिणाम आयोग द्वारा प्रदत्त जेनसिस सॉफ्टवेयर में फीड किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में स्थापित फोटो कापियर्स मशीन से चक्रवार गणना परिणाम की प्रति अभ्यर्थी/एजेंट को दी जायेगी।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न
रीवा। स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला के 20 पुरूष जवान व 30 महिला जवानों ने रक्तदान किया। शिविर में प्रभारी अधिकारी पैथॉलाजी डॉ. किरण त्रिपाठी ने रक्तदान से संबंधित जानकारी प्रदान की व रक्तदान करते रहने हेतु प्रेरित किया।
लोक अदालत में चेक बाउंस प्रकरण में 1 करोड 50 लाख रूपये की मिली राहत
रीवा। आज आयोजित लोक अदालत में चेक बाउंस के दो प्रकरणों में अभियुक्त को एक करोड़ 50 लाख रूपये के राहत प्राप्त हुई। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष बघेल के न्यायालय में विगत तीन वर्षों से धारा 138 चेक बाउंस के दो प्रकरण एक करोड 35 लाख एवं एक करोड़ 35 लाख कुल राशि 2 करोड़ 70 लाख रूपये के चल रहे थे। लोक अदालत में अभियुक्त की ओर से सुनील पाण्डेय एवं परिवादी की ओर से अधिवक्ता शिवेन्द्र उपाध्याय ने पैरवी करते हुये दोनों पक्षों के बीच ऐतिहासिक समझौता पारित किया गया। समझौते की राशि एक करोड़ 20 लाख रूपये पारित की गई तथा अभियुक्त को एक करो? 50 लाख रूपये की राहत प्रदान की गई। इस तरह से विगत तीन वर्षों से चेक बाउंस के प्रकरणों में समझौता कराया गया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न
रीवा। स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला के 20 पुरूष जवान व 30 महिला जवानों ने रक्तदान किया। शिविर में प्रभारी अधिकारी पैथॉलाजी डॉ. किरण त्रिपाठी ने रक्तदान से संबंधित जानकारी प्रदान की व रक्तदान करते रहने हेतु प्रेरित किया।
लोक अदालत में चेक बाउंस प्रकरण में 1 करोड 50 लाख रूपये की मिली राहत
रीवा। आज आयोजित लोक अदालत में चेक बाउंस के दो प्रकरणों में अभियुक्त को एक करोड़ 50 लाख रूपये के राहत प्राप्त हुई। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष बघेल के न्यायालय में विगत तीन वर्षों से धारा 138 चेक बाउंस के दो प्रकरण एक करोड 35 लाख एवं एक करोड़ 35 लाख कुल राशि 2 करोड़ 70 लाख रूपये के चल रहे थे। लोक अदालत में अभियुक्त की ओर से सुनील पाण्डेय एवं परिवादी की ओर से अधिवक्ता शिवेन्द्र उपाध्याय ने पैरवी करते हुये दोनों पक्षों के बीच ऐतिहासिक समझौता पारित किया गया। समझौते की राशि एक करोड़ 20 लाख रूपये पारित की गई तथा अभियुक्त को एक करो? 50 लाख रूपये की राहत प्रदान की गई। इस तरह से विगत तीन वर्षों से चेक बाउंस के प्रकरणों में समझौता कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें